featured देश

LIVE: मोदी ने राफेल विवाद पर इशारों में कहा, ‘बोरी में जो भरा जाएगा कीमत उसी हिसाब से होगी’

पीएम मोदी रामलीला मैदान LIVE: मोदी ने राफेल विवाद पर इशारों में कहा, 'बोरी में जो भरा जाएगा कीमत उसी हिसाब से होगी'

नई दिल्लीः  लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली के रामलीला मैदान में शुरू है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी के आला नेताओं समेत 10 हजार कार्यकर्ता इसमें शामिल हो रहे हैं। इस बैठक में मोदी का चेहरा होगा तो वहीं पार्टी की कमान अमित शाह के हाथों में लेकर पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी। पार्टी के इस अधिवेशन में प्रधानमंत्री मोदी ने अपना भाषण शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण का शुरूआत स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर उनको याद करते हुए की ।

पीएम मोदी रामलीला मैदान LIVE: मोदी ने राफेल विवाद पर इशारों में कहा, 'बोरी में जो भरा जाएगा कीमत उसी हिसाब से होगी'

  • मोदी ने कहा कि अवसरों की समानता और समाजिक न्याय की बात कर हुए सामान्य वर्ग के गरीब  युवाओं को मजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
  • PM मोदी ने कहा बिना भ्रष्टाचार के सरकार चल सकती है यह साबित किया है
  • मोदी ने कहा किसी के हक को कम किए बिना 10 प्रतिशत आरक्षण सवर्ण गरीबों को दिया है
  • PM मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद करते हुए कहा कि वह जहां होगें संतुष्ट होंगे, और देख रहे होगें कि उनके द्वारा  शुरू किया गया संगठन आज इतना बड़ा कांग्रेस कर रहा है।
  • PM मोदी ने कहा हमने माहौल को बेहतर बनाने की कोशिश की है
  • PM मोदी ने कहा पिछली सरकारों ने अन्नदाता को मतदाता भर बना रखा था
  • मोदी ने कहा स्वामीनाथन कमीशन की रिपार्ट लागू की, और किसानों की समस्याओं को दूर किया
  • मोदी ने कहा किसानों को लागत का डेढ़ गुना मूल्य दे रहे हैं
  • किसानों की आय दो गुनी करने की कोशिश की- मोदी
  • किसानों की समस्याएं हम सुलझा रहे हैं- मोदी
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्या हमारी योजनाओं के पीछे हमारा नाम लिखा है
  •  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने कामों में गति पहुंचाई है। यदि पिछली सरकारों ने इस रफ्तार से काम किया होता तो बहुत पहले देश का विकास हो गया होता।
  • नरेंद्र  मोदी ने कहा पिछली सरकारों में जनता का पैसा घोटालेवाजों को लोन के तौर पर दिया जा रहा था
  • पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन में 60 साल में 18 लाख करोड़, 54 लाख करोड़ हो गया। इसका कारण बताते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के चहेतों के लिए नामदार (राहुल गांधी) के एक फोन पर लोन दिया जाता था।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि  UPA सरकार में कांग्रेस प्रोसेस से बैंकों से लोन मिलता था ।
  • VVIP हेलीकॉप्टर के विचौलिए को भारत लाने से कांग्रेस परेशान-मोदी
  • पोल खुली तो गाली -गलौज पर उतर आई कांग्रेस -मोदी
  • मोदी ने राफेल विवाद पर इशारों में कहा, ‘बोरी में जो भरा जाएगा कीमत उसी हिसाब से होगी’

Related posts

उज्जैन के महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची जशोदाबेन, पीएम को मिले चुनाव में सफलता

Breaking News

UP : नई सरकार के गठन के बाद पुलिस व बेसिक शिक्षा विभाग में हजारों पदों पर भर्ती की तैयारी

Rahul

मोहन भागवत का राजस्थान दौरा बीजेपी को हो सकता है फायदा, तो उठाना पड़ सकता है कांग्रेस को नुकसान

mohini kushwaha