राज्य featured

महाराष्ट्र उपचुनाव-गुजरात से आई ईवीएम एनसीपी ने दर्ज कराई आपत्ति

Untitled 63 महाराष्ट्र उपचुनाव-गुजरात से आई ईवीएम एनसीपी ने दर्ज कराई आपत्ति

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में उप चुनावों के लिए गुजरात से वोटिंग मशीन मंगाए जाने को लेकर नैशलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की ओर से आपत्ति जताई गई है। बता दे कि महाराष्ट्र में लोकसभा की दो और विधानसभा की एक सीट के लिए चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में उप चुनावों के लिए गुजरात से वोटिंग मशीन मंगाए जाने पर नैशलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आपत्ति जताई है और चुनाव अधिकारियों की ओर से लिखित में शिकायत दर्ज कराआ गई है।

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि भंडारा-गोंदिया में उप चुनाव के लिए गुजरात के सूरत से वोटिंग मशीन मंगाए जाने पर उन्हें आश्चर्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वोटिंग मशीन और वीवीपीएट मशीनें उपलब्ध होने के बावजूद बाहर से, वह भी गुजरात के सूरत से वोटिंग मशीनों का मंगाया जाना शक पैदा करने वाली बात है।

 

Untitled 63 महाराष्ट्र उपचुनाव-गुजरात से आई ईवीएम एनसीपी ने दर्ज कराई आपत्ति

जांच की मांग

बता दे कि एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल की ओर से उप चुनावों की पारदर्शिता के लिए जांच की मांग की गई है।पटेल ने कहा कि उप चुनावों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और चुनाव प्रकिया की विश्वसनीयता बरकरार रखने के लिए गुजरात से आई इन मशीनों की जांच जरूरी है। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक कुल मशीनों में से 10 प्रतिशत मशीनों की औचक जांच कराई जाए।

मतदान का समय बढ़ाने की मांग

इस मौके पर प्रफुल्ल पटेल ने पड़ रही तेज गर्मी का हवाला देते हुए मतदान का वक्त बढ़ाने की मांग भी की है।

दांव पर है बीजेपी का बहुमत

बता दें कि महाराष्ट्र की इन दोनों लोकसभा सीटों पर ही केंद्र की बीजेपी सरकार का बहुमत दांव पर लगा है। लोकसभा में बीजेपी की अभी 274 सीटें हैं और लोकसभा में स्पष्ट बहुमत के लिए 273 सीटें होना जरूरी है। ऐसे में अगर बीजेपी पालघर और भंडारा-गोंदिया में लोकसभा का उप चुनाव हारती है, तो उसकी सीटों की संख्या घटकर 272 हो जाएगी और उसके पास स्पष्ट बहुमत नहीं रहेगा। इसलिए बीजेपी हर हाल में जीतने का प्रयास कर रही है।

Related posts

Jammu-Kashmir: अनंतनाग और कुलगाम में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़, लश्कर कमांडर ढेर

Rahul

सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियों के पेंशन के लिए जरूरी होगा आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन

Rahul srivastava

पलामू में चुनाव प्रचार अभियान खत्म, बिना किसी झड़प के सम्पन्न हुआ चुनाव

Trinath Mishra