featured जम्मू - कश्मीर

Jammu-Kashmir: अनंतनाग और कुलगाम में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़, लश्कर कमांडर ढेर

शौपियां

Jammu-Kashmir: दक्षिणी कश्मीर में दो जगह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है। पहला एनकाउंटर अनंतनाग के सिरहमा में चल रहा है, जिसमें एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है।

दूसरा एनकाउंटर कुलगाम जिले के हाजीपोरा के दमहल में चल रहा है, जहां 2-3 आतंकवादी छिपे हुए हैं। दक्षिणी कश्मीर के कई हिस्सों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इस बीच कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि अनंतनाग के सिरहमा एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर निसार डार को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है।

वहीं, इससे पहले सेना ने सोमवार को बताया था कहा कि जम्मू कश्मीर में 172 आतंकवादी सक्रिय हैं जिनमें 79 विदेशी आतंकी शामिल हैं। सेना ने यह भी कहा था कि आतंकियों की इस संख्या में 15 स्थानीय युवा शामिल हैं जो नए साल की शुरुआत से आतंकवाद में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें :-

Petrol Diesel Rate: आज पेट्रोल और डीजल के दामों में नहीं हुई बढ़ोतरी, जानें अपने शहर के रेट

सेना की उत्तरी कमान के मुताबिक कुल 156 आतंकवादी – 79 स्थानीय और 77 विदेशी – कश्मीर में सक्रिय हैं और दो विदेशियों सहित 16 अन्य जम्मू क्षेत्र में सक्रिय हैं।

Related posts

सपा-कांग्रेस गठबंधन के साथ भाजपा पर माया का हमला

piyush shukla

झारखंड में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान किया ढेर

bharatkhabar

Indigo Flight: इंडिगो का विमान अचानक रनवे से फिसला, टला हादसा, सभी यात्री सुरक्षित

Nitin Gupta