featured देश

सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियों के पेंशन के लिए जरूरी होगा आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन

pension सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियों के पेंशन के लिए जरूरी होगा आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। सरकार की तरफ से लगातार आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने की पहल की जाती रही है। हाल ही में मिडडे मील और रेलवे में ऑनलाइन में आधार कार्ड को जरुरी कर दिया था। इसी के साथ अब सभी रक्षा पेंशनभोगियों और किसी मृतक कर्मी पर आश्रित परिवार के सदस्यों को अब पेंशन प्राप्त करने के लिए 30 जून तक आधार कार्ड के लिए नामांकन करना होगा।

pension सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियों के पेंशन के लिए जरूरी होगा आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन
रक्षा मंत्रालय ने लाभार्थियों द्वारा पेंशन पाने के लिए आधार को अनिवार्य बनाने संबंधी एक अधिसूचना जारी की है। सरकार वित्तीय लाभों और अन्य सेवाओं के लिए आधार को तेजी से अनिवार्य बना रही है। उसका कहना है कि ऐसे पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। अधिसूचना में कहा गया है कि पेंशन पाने के लिए लाभार्थियों को 30 जून तक आधार नामांकन के लिए अर्जी देनी होगी।

रेलवे और मिड-डे-मील के लिए आधार कार्ड जरुरी- हाल ही में सरकार ने मिड-डे-मील योजना के तहत काम करने वाले कुक और छात्रों के लिए सुविधा को जारी रखने के लिए आधार कार्ड को आवश्यक कर दिया है।स्कूल शिक्षा से जुड़ी योजनाओं के साथ आधार नंबर को लिंक करने के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद यह फैसला लिया गया है। इससे पहले रेल टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग में दलालों के फर्जीवाडें को खत्म करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय टिकट बुकिंग सिस्टम को आधार कार्ड से जोड़ने की घोषणा की थी इससे रेल टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों के पास आधार कार्ड होना जरूरी हो जाएगा। रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) में यात्री की आधार कार्ड संख्या दर्ज होने से यात्रियों को भविष्य में यात्रा टिकट बुक कराने में आरक्षण फार्म भरने में सहूलियत होगी। रेलवे इस प्रक्रिया को प्रायोगिक आधार पर पहले तीन माह के लिए अमल में लाने पर विचार कर रहा है।

Related posts

भीषण हादसाः बस-ट्रक की टक्कर से 10 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजा देने का ऐलान

Aman Sharma

‘कृषि कर्मण अवॉर्ड’ से सम्मानित होगा उत्तराखण्ड, पांच करोड़ की धनराशि के साथ दो किसान भी होंगे सम्मानित

Trinath Mishra

चाचा-भतीजे में झगड़े की अफवाह फैला रहा मीडिया: अखिलेश

bharatkhabar