Uncategorized

उत्तराखण्ड चुनाव: कर्णप्रयाग में 3 बजे तक 51.5 % मतदान

election उत्तराखण्ड चुनाव: कर्णप्रयाग में 3 बजे तक 51.5 % मतदान

चमोली। कर्णप्रयाग विधानसभा सीट के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुुअा। कर्णप्रयाग में सुबह नौ बजे 4.33 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 11 बजे तक 25.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दोहपर एक बजे तक 41.5 पड़े वोट। कर्णप्रयाग में दोपहर तीन बजे तक 51.5 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।

election उत्तराखण्ड चुनाव: कर्णप्रयाग में 3 बजे तक 51.5 % मतदान

भाजपा, कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने अपने-अपने दलों के उम्मीदवारों को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। उत्तराखंड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मत्तू दास ने बुधवार को मतदान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कर्णप्रयाग विधानसभा सीट के लिए सभी चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।

वहीं, पुनः हो रहे मतदान के बारे में जानकारी देते हुए चमोली जिले की पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि कर्णप्रयाग विधानसभा सीट के लिए शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और मतदान सुचारू तरीके से कराने के लिए भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल की तीन कंपनियां, पीएसी की दो कंपनियां, उत्तराखंड पुलिस के आठ सौ जवान और 41 वनकर्मी कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड की इस विधानसभा सीट पर 90 हजार 968 मतदाता है जिनमें से 45 हजार 835 पुरुष और 45 हजार 132 महिला मतदाता हैं।

Related posts

गोमती रिवर फ्रंट मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई

kumari ashu

Who’s afraid of Trump? Not enough Republicans — at least for now

bharatkhabar

SuperShe Island: Women-only luxury retreat opening in Finland

bharatkhabar