मनोरंजन

‘सीता’ के रोल को लेकर राइटर मनोज मुंतशिर ने कही ये बात

सुशांत केस

हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द अवतार सीता’ के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें कंगना लीड में नजर आने वाली हैं। वहीं कुछ समय से करीना कपूर खान सीत के रोल को लेकर चर्चाओं में बनीं हुई थीं। जी हां पहले करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण से इस रोल को लेकर बात की गयी थी। जिसे अब राइटर मनोज मुंतशिर एक ने अफवाह का नाम दे रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Thalaivii (@kanganaranaut)

वहीं लेखक मनोज मुंतशिर ने करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण को लेकर मना किया है। मनोज ने कहा है कि करीना और दीपिका को इस रोल के लिये अर्पोच नहीं किया गया। और सीता के लिए फिल्म मेकर्स कंगना रनौत को  ही लेना चाहते थे।

वहीं मनोज ने बताया है कि कंगना ही फिल्म के लिये पहली पसंद थीं, करीना कपूर और  दीपिका पादुकोण को  इस प्रोजेक्ट के लिए नहीं सोचा गया था कभी। उनके मुताबिक कंगना ही इस  रोल के लिये फिट बैठती हैं। और वो हमेशा से ही चाहते थे कि कंगना टाइटल किरादर करें। इतना ही नहीं मनोज ने कहा कि कंगना एक ‘मजबूत व्यक्तित्व’ रखती हैं और वो इस रोल के लिये फिट बैठती हैं।

Related posts

रजनीकांत की फिल्म के सेट पर कोरोना ने दी दस्तक, 7 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Shagun Kochhar

बीच बजार मिस्ट्री बॉय को हग करते कैमरे में कैद हुई श्रीदेवी की बेटी खुशी, देखें तस्वीरें

rituraj

एक्शन से भरपूर है ‘ढिशूम’

bharatkhabar