भारत खबर विशेष मनोरंजन

गणेश चतुर्थी से पहले रिलीज किया गया फिल्म अंतिम के गाने का टीजर फैंस को भाया जीजा साले का साथ

salman kahn गणेश चतुर्थी से पहले रिलीज किया गया फिल्म अंतिम के गाने का टीजर फैंस को भाया जीजा साले का साथ

फिल्म अंतिम रिलीज से पहले ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं, सलमान ख़ान और आयुष शर्मा की जोड़ी दर्शकों के पसंद आ रही है, जीजा साले की जोड़ी को लोग पसंद कर रहे हैं। अब हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर को रिलीज किया गया था। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है, और अब फिल्म के  गाने को भी रिलीज कर दिया गया है । बता दें कि फिल्म के गाने की रिलीज को लेकर सल्लू मियां ने बाजी मार ली है। जी हां क्योंकि गणेश चतुर्थी से ठीक एक दिन पहले इस गाने को रिलीज जो किया गया है।

टीजर को देखते  ही फैंस ने कॉमेंट से सलमान की पोस्ट को भर दिया है। साथ ही गणेश चतुर्थी से पहले गाने का आना फैंस को किसी तोहफे से कम नहीं लग रहा है आप इस गाने में उर्जा और पॉजिटीविटी को देख सकते हैं।

 

Related posts

झुंझुनू की लड़की का दिवाना हुआ बॉलीवुड

Rani Naqvi

“मेड इन चाइना” के रोल के लिए राजकुमार राव ने 8 किलोग्राम का वजन उठाने की हिम्मत कैसे जुटाई?

Trinath Mishra

गणतंत्र दिवस पर पेंटिंग्स में नजर आएंगे आजादी के गुमनाम नायक

Neetu Rajbhar