featured मनोरंजन

रणविजय के साथ सनी लियोन शेयर की पोस्ट, लिखा मेरे फोन में क्या सिर्फ आप जानते…

रणविजय के साथ सनी लियोन शेयर की पोस्ट, लिखा मेरे फोन में क्या सिर्फ आप जानते...

बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन एक बार फिर वायरल हो रही है। सनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की जिसमें वह स्प्लिट्सविला के साथी रणविजय को अपने फोन में कुछ दिखा रही है। इस फोटो को पोस्ट होते ही फैंस ने कमेंट की झड़ी लगा दी। फैंस कमेंट कर सनी से पूछ रहे है कि आखिर सनी लियोन रणविजय को फोन में क्या दिखा रही है।

सनी के फोन में क्या है?sunny 1 1 रणविजय के साथ सनी लियोन शेयर की पोस्ट, लिखा मेरे फोन में क्या सिर्फ आप जानते...

सनी लियोन यह फोटो शेयर करते हुए एक फनी इमोजी बनाकर लिखा था कि सिर्फ आप जानते है मेंरे फोन पर क्या है। इस पोस्ट में सनी ने रण विजय को टैग भी किया है। इस पोस्ट सनी काफी हॉट और गैलेमर्स लुक में नजर आ रही है।

डब्बू रतनानी के साथ किया फोटो शूट

सनी लियोन को फैंस उनके खास और स्टाइलिश अंदाज के लिए पसंद करते है। सनी अपने फैंस के लिए हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहती है। सनी ने अभी मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के साथ एक फोटो शूट किया। सनी इस फोटो शूट में काफी हॉट अवतार में नजर आ रही है।

sunny 2 1 रणविजय के साथ सनी लियोन शेयर की पोस्ट, लिखा मेरे फोन में क्या सिर्फ आप जानते...

सनी लियोन की खूबसूरती के चर्चे तो हर जगह रहते है। उनके इंस्टग्राम पर उनकी स्टाइलिश और बोल्ड तस्वीरों को देखा जा सकता है। सनी अपनी ड्रेसिंग और फिटनेस के लिए भी बॉलीवुड में काफी मशहूर है।sunny 3 1 रणविजय के साथ सनी लियोन शेयर की पोस्ट, लिखा मेरे फोन में क्या सिर्फ आप जानते...

Related posts

बिना संसाधनों के तिब्बत का नक्शा बनाने वाले रावत को गूगल का सलाम

Breaking News

चौथे चरण का मतदान जारी, 680 उम्मीदवारों की किस्मत होगी EVM में कैद

shipra saxena

तेजस्वी ने फिर कसा तंज- ‘कैबिनेट में एक भी मंत्री नहीं बनेगा दागी’

Pradeep sharma