featured देश यूपी राज्य

अंग्रेजी दवाइयों को बंद करके आयर्वेदिक दवाइयों पर विश्वास करें: सुनील भराला

sunil bharala अंग्रेजी दवाइयों को बंद करके आयर्वेदिक दवाइयों पर विश्वास करें: सुनील भराला

मेरठ। मेरठ परतापुर रिठानी सुनील भराला पूर्व राष्ट्रीय संयोजक भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजपा यूपी ने आयुर्वेदिक ओषधालय प्रतिष्ठान का उद्घाटन करते हुए कहा कि अंग्रेजी दवाइयों से मरीज जल्दी से ठीक नहीं होता और ना उसकी बीमारी की जड़ खत्म कर पाता पहले भी हमारी संस्कृति और रीति के अनुसार आयुर्वेदिक दवाइयों से मरीज ठीक हो जाया करते थे।

sunil bharala अंग्रेजी दवाइयों को बंद करके आयर्वेदिक दवाइयों पर विश्वास करें: सुनील भराला

वहीं भराला ने कहा कि आज फिर से हमें उसी परम्परा पर आना पड़ रहा है और हमें उस पर विश्वास करना चाहिए क्योंकि आज के खानपान पर जिस प्रकार से अंग्रेजी दवाइयों पर मिलावट या उसकी गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह उठ रहे हैं उसके यही कारण है कि हम अपनी क्षमता के अनुसार हम आयुर्वेदिक दवाइयों पर आंखें बंद करके विश्वास करना चाहिए। बताते चलें हमारे पूर्वजों के माध्यम से वह खेत जंगल वनों से ऐसी औषधि का निर्माण घर में कर लिया करते थे जिस कारण से बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज हो जाया करता था।

बता दें कि भराला ने कहा कि हमें सबको अपनी धारणा बदलते हुए अंग्रेजी दवाइयों से विश्व विजेता को खत्म करते हुए आर्युवेदिक औषधि पर हमको विश्वास करना चाहिए और उसको खानपान में लाना चाहिए उसी प्रकार से आज भराला ने औषधि केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर जोर दिया है कि हम आयुर्वेदिक औषधि पर अपने घरों में उपयोग करें उसके प्रति विश्वास करें उसी क्रम में क्षेत्रीय लोगों ने स्वच्छता पर सवाल उठाते हुए कहा मोहल्ले में गंदगी है उनको आश्वासन देते हुए कहा कि जल्दी ही स्वच्छता और व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर मनोज चौधरी पंकज शर्मा विनोद प्रजापत पवन भारद्वाज मुख्य रूप से थे।

Related posts

तबलीकी जमात पर फिर मचेगा बवाल, मौलाना साद का ऑडियों निकला फेक..क्या बेकसूर हैं मौलाना साद? बड़ा खुलास..

Mamta Gautam

अपनी मांगों को लेकर चार दिन से ‘दूध आंदोलन’ कर रहे दुग्ध उत्पादकों ने खत्म किया आंदोलन

rituraj

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टरों की निगरानी में घर पर ही होगा इलाज

Saurabh