featured यूपी

यूपी में ही मिलेगा रोजगार का भंडार, जिले में नौकरी के नए-नए अवसर

यूपी में ही मिलेगा रोजगार का भंडार, जिले में नौकरी के नए-नए अवसर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों 5 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन था, इसी दिन यूपी बेरोजगार दिवस भी ट्विटर पर ट्रेंड हुआ। लगातार बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। अब उत्तर प्रदेश सरकार रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवा रही है।

उद्योगों के जरिए मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में कई छोटे बड़े औद्योगिक कारखाने शुरू होने जा रहे हैं, जिनमें रोजगार के बड़े अवसर मिलेंगे। कई प्रमुख जिले जैसे मथुरा, चित्रकूट, गाजियाबाद, उन्नाव में 900 से अधिक छोटी बड़ी इकाइयां लग रही हैं। जिनसे प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। लगभग सभी जिलों में ऐसे उद्योग लगाए जा रहे हैं, इससे लोगों को अपने जिले के अंदर ही नौकरी का अवसर मिल जाएगा।

उदाहरण के लिए मथुरा में पेप्सीको 750 करोड़ के निवेश से प्लांट लगा रहा है। यहां 1600 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। वहीं चित्रकूट में एबी मौरी खाद्य प्रसंस्करण की एक बड़ी यूनिट लगने जा रही है, जिसमें 400 करोड रुपए का निवेश होगा।

17 बड़ी कंपनियां देगी रोजगार

उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए कई बड़ी कंपनियां आगे आ रही हैं। जिनमें भारत पैट्रोलियम, यारा फ़र्टिलाइज़र, कृभको, आईटीसी, बर्जर पेंट्स, ज्ञान डेरी, गोदरेज, हिंदुस्तान लीवर शामिल हैं। कुल 70 ऐसी बड़ी कंपनियां हैं, जो 8000 करोड़ से अधिक का निवेश करेंगी। यह उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में किया जाएगा, जिससे लगभग 20000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

Related posts

MS Swaminathan Death: भारत के महान कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन का निधन, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Rahul

दलितों का आरोप, अत्याचार कर रही है योगी की पुलिस

Pradeep sharma

राजधानी दिल्ली में अनलॉक-6: शर्तों के साथ आज से खुल रहे स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 

Rahul