देश बिहार भारत खबर विशेष

रोजगार: टीइटी व एसटीइटी पास होने वालों के साथ 1.35 लाख शिक्षकों को मिलेगा मौका

Nitish रोजगार: टीइटी व एसटीइटी पास होने वालों के साथ 1.35 लाख शिक्षकों को मिलेगा मौका

पटना। सरकार ने जल्द ही शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ करते हुए चयन प्रक्रिया के तहत फौरन नियुक्ति करने का मन बना लिया है। प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में तकरीबन एक लाख 38 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जुलाई से शुरू होगी। साथ ही राज्य सरकार ने वर्ष 2012 में टीइटी और एसटीइटी पास करने वाले 82 हजार 180 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की वैधता दो साल के लिए बढ़ा दी है, जिससे ये भी इस नियुक्ति प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जून को शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की थी. उस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि पिछले दो साल से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. ऐसे में टीइटी पास अभ्यर्थियों की गलती नहीं है. उन्होंने 2012 में टीइटी और एसटीइटी पास अभ्यर्थियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया था।
इस निर्देश के बाद वर्ष 2012 में टीइटी और एसटीइटी पास 82 हजार 180 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की वैधता दो साल के लिए बढ़ा दी गयी है. वहीं, 2012 से 2017 तक टीइटी पास एक लाख 11 हजार 484 अभ्यर्थियों को नियोजन नहीं हुआ है। इनमें प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित शामिल हैं।
महाजन ने कहा कि वर्ष 2012 में टीइटी प्रमाणपत्र प्राप्त 65 हजार 984 अभ्यर्थियों का नियोजन नहीं हुआ था. इनके प्रमाणपत्रों की वैधता सात वर्ष के लिए थी, जो मई, 2019 में समाप्त हो रही थी. वहीं वर्ष 2012 में एसटीइटी प्रमाणपत्र प्राप्त 16 हजार 196 अभ्यर्थियों का भी नियोजन नहीं हुआ था. इनके प्रमाणपत्रों की भी वैधता सात साल के लिए थी, जो जून 2019 में समाप्त हो रही थी. ये सभी अभ्यर्थी अब आगे की बहाली प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

Related posts

बिहार सरकार का मुस्लिम महिलाओं को तोहफा, सहायता राशि को किया दोगुना

Breaking News

सपा के आपसी लड़ाई का लाभ सीधा भाजपा कोः रामदास अठावले

Rahul srivastava

दो साल पूरे होने पर मोदी सरकार ने प्रचार पर खर्च किए 36 करोड़

Rahul srivastava