उत्तराखंड featured देश राज्य

हाथियों ने हल्द्वानी में फसलों को रौंदा, ग्रामीणों की अनदेखी कर रहा वन विभाग

elephant हाथियों ने हल्द्वानी में फसलों को रौंदा, ग्रामीणों की अनदेखी कर रहा वन विभाग

हल्द्वानी। तराई पश्चिम वन प्रभाग के अंतर्गत हल्द्वानी रेंज के हल्दुचूर क्षेत्र में जंगलों के पास हाथी अक्सर गाँवों में घुसते रहते हैं। शनिवार की रात भी हाथियों का एक झुंड गंगापुर और बमेठा बांगर खेमा गांवों में घुस गया और कई बीघा खेत में गन्ने को खराब कर दिया। ग्रामीणों ने विधायक और प्रशासन से हाथियों से उनकी सुरक्षा करने का अनुरोध किया है।

लोगों ने बताया कि शनिवार रात को हाथियों का झुंड हल्दुचूर इलाके के गांवों में घुस गया। कई बीघा जमीन पर खड़ी फसल को रौंदते हुए गन्ने के खेतों में पूरी रात बिताई। ग्रामीणों की शिकायत है कि हाथी सूर्यास्त के बाद क्षेत्र के गांवों में घुस आते हैं। ग्रामीण अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए रात में जाग रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आगे कहा कि उन्होंने कई बार स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है।

हालांकि, आवश्यक उपाय नहीं किए गए हैं। उन्होंने स्थानीय विधायक नवीन दुमका से भी अनुरोध किया है कि वे पचायतरों से अपनी सुरक्षा की सुविधा प्रदान करें। इस बीच, जिला पंचायत सदस्य मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नैनीताल के जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल से हल्द्वानी में उनके कैंप कार्यालय में मिला।

जिला मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपते हुए, प्रतिनिधि सदस्यों ने उन्हें सूचित किया कि तराई पश्चिम वन प्रभाग के हल्दूचौड़ क्षेत्र में, गंगापुर, कृष्णा नवाड, इंद्रपुर-तेजपुर, हरिपुर भांडेव, मोटाहल्दू और अन्य निकटवर्ती वन क्षेत्र अक्सर हाथियों द्वारा नष्ट किए जाते हैं। गेहूं, धान, गन्ना और अन्य फसलें। हर साल पछेती फसलों के कारण किसानों को काफी नुकसान होता है।

Related posts

प्रदेश में बार-बार ‘एस्मा’ लगाकर तानाशाही दिखा रही योगी सरकार-ललन कुमार

Shailendra Singh

ऋषिकेश में दो बहनों से दुष्कर्म और हत्या करने वाले दोषी को मिली सजा-ए-मौत

rituraj

केरल में कोरोना की मरीज युवती से एंबुलेंस चालक ने किया दुष्कर्म, बर्खास्त

Trinath Mishra