featured मध्यप्रदेश राज्य

मप्रःपंजीकृत श्रमिकों, कर्मकारों, किसानों के वापस होंगे बिजली मुकदमे

मप्रःपंजीकृत श्रमिकों, कर्मकारों, किसानों के वापस होंगे बिजली मुकदमे

मध्यप्रदेशःपंजीकृत श्रमिकों, कर्मकारों, किसानों के वापस होंगे बिजली मुकदमे। संबल योजना में पंजीकृत श्रमिकों, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल पोर्टल पर पंजीकृत और किसानों के विरुद्ध न्यायालय में दर्ज बिजली बिल प्रकरण वापस लेने के लिये 8 सितम्बर को राज्यभर में विशेष लोक-अदालतें आयोजित की जा रही हैं।

 

बि जली मुकदमे मप्रःपंजीकृत श्रमिकों, कर्मकारों, किसानों के वापस होंगे बिजली मुकदमे
मप्रःपंजीकृत श्रमिकों, कर्मकारों, किसानों के वापस होंगे बिजली मुकदमे

 

इस भी पढ़ेःमप्र को देश का नम्बर-1 राज्य बनायेंगे शिवराज सिंह

जो उपभोक्ता पिछली बार 25 अगस्त को आयोजित विशेष लोक-अदालतों में नहीं आ सके थे, उनके मुकदमे इस बार वापस लिये जायेंगे। बिजली कम्पनियों ने हितग्राहियों से शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है।

धारा-135 एवं 138 में श्रमिकों, कर्मकारों और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस  लिए जाएंगे

विशेष लोक-अदालतों में विद्युत अधिनियम-2003 की धारा-135 एवं 138 में श्रमिकों, कर्मकारों और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिये ब्याज की पूरी राशि माफ करते हुए बकाया राशि पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी जायेगी। बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में शेष 50 प्रतिशत राशि राज्य शासन द्वारा वहन की जायेगी।

इसे भी पढेःमध्यप्रदेशः मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस से किया जनसमस्याओं का समाधान

इसे भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप, आरोपी की तालास जारी

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

बिपिन रावत: भारत का चीन को करारा जवाब

Srishti vishwakarma

सीतापुर: जेल में फिर बिगड़ी आजम खान की तबियत, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

पाकिस्तान के कब्‍जे में होते पश्चिम बंगाल, पंजाब और कश्मीर : योगी आदित्यनाथ

Rani Naqvi