featured दुनिया

पाकिस्तान में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव आज,पीटीआई उम्मीदवार के जीतने की संभावना

imran khan 8 पाकिस्तान में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव आज,पीटीआई उम्मीदवार के जीतने की संभावना

नई दिल्ली: पाकिस्तान में मंगलवार को नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा। इस चुनाव में सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के उम्मीदवार के जीतने की संभावना है, क्योंकि विपक्ष संयुक्त उम्मीदवार को उतारने में नाकाम साबित हुआ है। बता दें पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान इसी पार्टी के प्रमुख हैं।

 

imran khan 8 पाकिस्तान में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव आज,पीटीआई उम्मीदवार के जीतने की संभावना

 

 

ये भी पढें:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा,यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी,13 की मौत
उत्तराखंडःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इंडियन पोस्ट पेमेंटस बैंक की देहरादून शाखा का किया उद्घाटन

 

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने चुनाव के लिए सोमवार को तैयारियां पूरी कर ली। नेशनल एसेंबली के साथ सभी चार प्रांतीय एसेंबली में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सरदार रजा खान निर्वाचन अधिकारी होंगे। पाकिस्तान के मौजूदा राष्ट्रपति ममनून हुसैन का कार्यकाल 8 सितंबर को खत्म हो रहा है। उन्होंने पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव में उतरने से इनकार कर दिया था। अल्वी के अलावा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चौधरी एतजाज अहसन और जमीअत-ए-उलेमा (एफ) के प्रमुख मौलाना फजल उर रहमान मुकाबले में हैं। कराची में रहने वाले अल्वी दंतचिकित्सक से नेता बने हैं।

 

इस चुनावी मुकाबले में तीन उम्मीदवार आमने-सामने हैं। इसमें पीटीआई के आरिफ अल्वी, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चौधरी एतजाज अहसन और जमीअत-ए-उलेमा (एफ) के प्रमुख मौलाना फजल उर रहमान मुकाबले में हैं। संयुक्त विपक्ष अल्वी को चुनौती देने के लिए एक उम्मीदवार खड़ा करने वाला था लेकिन ऐसा नहीं कर पाया। पीपीपी ने पिछले महीने नामी वकील और वरिष्ठ नेता अहसन को उम्मीदवार नामित किया था। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) और मुत्ताहिदा मजलिस-ए-अम्ल (एमएमए) सहित अन्य विपक्षी दलों ने इस कदम का विरोध किया था। मतभेद बढ़ने पर रहमान को नामित किया गया।

 

ये भी पढें:

यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर उठे बड़े सवाल, इलाहाबाद में रिटायर्ड दारोगा की पीट-पीट कर हत्या
उत्तराखंडःसीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ की प्रदेशवासियों को दीं हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

By: Ritu Raj

Related posts

जाने कैसा रहा बॉलीवुड सितारों का न्यू ईयर, किसने कैसे किया सेलिब्रेट

Rani Naqvi

अरुणांचल के जंगल में क्यों गायब हो जाते हैं लोग, सेना ने किया खुलासा

Trinath Mishra

असम में आग का तांडव, बुझाने में लग सकते हैं 4 हफ्ते, 2 लोगों की मौत

Rani Naqvi