featured देश मनोरंजन

शाहरुख खान के अलीबाग फॉर्महाउस को ED ने किया सील

khan 2 शाहरुख खान के अलीबाग फॉर्महाउस को ED ने किया सील

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई हो गई।बेनामी प्रॉपर्टी ट्रांजेक्शन एक्ट के तहत शाहरुख एक फॉर्म हाउस सील कर लिया गया।मुंबई के अलीबाग में खेती की जमीन पर अवैध बंगला बनाने के आरोप में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फार्महाउस जब्त कर लिया।

 

khan 2 शाहरुख खान के अलीबाग फॉर्महाउस को ED ने किया सील

खबर के अनुसार दिसंबर में शाहरुख खान को नोटिस दिया गया था जिसके बाद 25 दिन पहले अटैच किया गया था।शाहरुख खान पर आरोप लगा है कि मुंबई के अलीबाग में उन्होंने खेली के लिए ली गई जमीन पर अवैध बंगला बना लिया।अब आयकर विभाग ने किंग खान पर कड़ी कार्रवाई की है।

शाहरुख को विभाग की ओर से अटैचमेंट नोटिस जारी किया गया। यह नोटिस बेनामी प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन ऐक्ट (PBPT) का उल्लंघन करने को लेकर पिछले दिनों जारी किया गया था।ये नोटिस सेक्शन 24 के तहत भेजा गया है।शाहरुख खान से 90 दिनों में नोटिस का जवाब मांगा है।

Related posts

Land for Job Scam: 25 मार्च को CBI के सामने तेजस्वी को होंगे पेश, कोर्ट ने दिया आदेश

Rahul

भीम आर्मी के खातों की जांच में जुटा प्रशासन

piyush shukla

मुकेश अंबानी बने एशिया से सबसे अमीर शख्स, इस शख्स को छोड़ा पीछे

mohini kushwaha