featured देश

किसी भी बटन को दबाने पर निकल रही है भिंड में भाजपा के नाम की पर्ची

evm machine किसी भी बटन को दबाने पर निकल रही है भिंड में भाजपा के नाम की पर्ची

भोपाल। उत्तर प्रदेश में चुनावो में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला था यहां तक की इतनी बड़ी संख्या में बहुमत मिलने की खुद पार्टी को भी उम्मीद नहीं थी। इस जीत के बाद मायावती, कांग्रेस और केजरीवाल ने वोटिंग मशीन में खराबी के सवाल उठाए थे जिसे चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन आज मध्य प्रदेश के भिंड से ईवीएम मशीन की एक ऐसी खबर आ रही है जिससे ऐसा लगता है कि वोटिंग मशीन में खराबी हो सकती है।

evm machine किसी भी बटन को दबाने पर निकल रही है भिंड में भाजपा के नाम की पर्ची

दरअसल भिंड जिले में विधानसभा उपचुनावों की तैयारिया जोरो शोरो पर है। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिहं शुक्रवार देर शाम को वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल के डेमो के लिए मशीन में 2 अलग-अलग बटन दबाएं तो भाजपा के वोट की पर्ची निकली। मशीन से निकलती एक ही पार्टी की पर्ची बाहर आने के बाद सलीना ने वहां पर मौजूद सभी मडियाकर्मियों को कहा कि वो इस खबर को बाहर नहीं आने को कहा। इसके साथ ही कहा कि अगर ये खबर बाहर आई तो पुलिस हिरासत में बैठाया जाएगा।

 

वहीं अब ये मामला काफी बढ़ गया है। इस मामले पर केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए बताया कि वो शाम करीबन सवा चार बजे चीफ इलेक्शन कमीशन से मुलाकात करेंगे तो वहीं सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, बटन कोई भी दबाओ, वोट कमल को पड़ेगा…पर्ची में कुछ भी आए, प्रेस में नहीं आना चाहिए… नहीं तो पत्रकार को थाने में बिठा देंगे। लोकतंत्र खत्म।

जहां एक ओर इस मामले पर आप सरकार ने कड़ी आलोचना की है तो वहीं अब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी ट्विटर पर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ग़ज़ब। ग़लती है तो किसी और पार्टी का चुनाव चिह्न क्यों नहीं प्रिंट होता? अतिगंभीर मसला है। उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

Related posts

पुलिस वेबसाइटों पर 44,708 सकारात्‍मक कहानियां और अच्‍छे कार्यों को अपलोड किया गया है

mahesh yadav

प्रयागराज: इस विश्वविद्यालय में ड्रॉप आउट होने पर भी मिलेगा डिप्लोमा-सर्टिफिकेट

Shailendra Singh

रोहिंग्या मामला: वरुण गांधी ने कहा, ‘अतिथि देवो भव:’

Pradeep sharma