featured देश

पुलिस वेबसाइटों पर 44,708 सकारात्‍मक कहानियां और अच्‍छे कार्यों को अपलोड किया गया है

पुलिस वेबसाइटों पर 44,708 सकारात्‍मक कहानियां और अच्‍छे कार्यों को अपलोड किया गया है

गृह मंत्रालय ने गृह सचिव के विभागीय आदेश पत्र दिनांक 14-07-2015 के तहत पुलिस की छवि सकारात्मक बनाने के लिए राज्‍य सरकारों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के सभी पुलिस महानिदेशकों ‘डीजीपी’ आवश्‍यक व्‍यवस्‍था करने को कहा था। गृह सचिव ने एक ऐसी प्रणाली बनाने को कहा था, जिससे पुलिस थाना स्‍तर या जिला स्‍तर या इससे नीचे के स्‍तर पर किसी अन्‍य पुलिस कार्यालय द्वारा किये जा रहे सकारात्‍मक स्टोरी और अच्‍छे कार्यों की अपलोडिंग सुनिश्चित हो।

 

पुलिस वेबसाइटों पर 44,708 सकारात्‍मक कहानियां और अच्‍छे कार्यों को अपलोड किया गया है
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री -हंस राज अहीर

 

देश के 44 जिलों में खत्म हुआ नक्सलवाद,गृह मंत्रालय ने जारी किए आकड़े

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने यह पुलिस की नकारात्‍मक सार्वजनिक छवि को बदलने के उद्देश्य आदेश दिया था। विभागीय आदेश संख्‍या का अनुसरण गृह मंत्रालय से एक अन्‍य संप्रेषण दिनांक 14-10-2017 द्वारा किया गया था।

  पुलिस वेबसाइटों पर 44,708 सकारात्‍मक कहानियां अपलोड की गईं- हंसराज गंगाराम अहीर

जानकारी के मुताबिक संबंधित राज्‍य या जिला पुलिस वेबसाइटों पर 44,708 सकारात्‍मक कहानियां और अच्‍छे कार्यों को अपलोड किया गया है। इसके अतिरिक्‍त 2014 में डीजीपी और आईजीपी सम्‍मेलन में  प्रधानमंत्री द्वारा घोषित स्‍मार्ट पोलिसिंग पर विचार-विमर्शों पर आधारित पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्‍यूरो ने राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों के 43 सर्वश्रेष्‍ठ प्रचलनों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है।गौरतलब है कि उक्त की जानकारी केन्‍द्रीय गृह राज्‍य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने 7 अगस्त को लोकसभा मे दी थी।

देश के 44 जिलों में खत्म हुआ नक्सलवाद,गृह मंत्रालय ने जारी किए आकड़े

पुलिस वेबसाइटों पर 44,708 सकारात्‍मक कहानियां और अच्‍छे कार्यों को अपलोड किया गया है

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय के गृह सचिव के विभागीय आदेश पत्र दिनांक 14-07-2015 के तहत पुलिस की छवि सकारात्मक बनाने के के लिए राज्‍य या जिला पुलिस वेबसाइटों पर 44,708 सकारात्‍मक कहानियां और अच्‍छे कार्यों को अपलोड किया गया है। इसके अतिरिक्‍त 2014 में डीजीपी और आईजीपी सम्‍मेलन में  प्रधानमंत्री द्वारा घोषित स्‍मार्ट पोलिसिंग पर विचार-विमर्शों पर आधारित पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्‍यूरो ने राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों के 43 सर्वश्रेष्‍ठ प्रचलनों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

UP ELECTION 2022 : बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी

Saurabh

तमिलनाडू: तूतीकोरिन में प्रदर्शन जारी, स्टरलाइट कॉपर प्लांट बंद होने से 32500 की नौकरियां खतरे में

rituraj

सपना चौधरी ने किया ऐसा डांस जिसे देख सोशल मीडिया पर मच रहा है धमाल

mohini kushwaha