Breaking News यूपी

सुबह-सुबह लखनऊ में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

सुबह-सुबह लखनऊ में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह काले बादल घिर आए। इसके बाद झमाझम बारिश हुई। भयंकर गर्मी झेल रहे शहर वासियों को राहत मिली। सुबह ऑफिस जाने के लिए तैयार हो रहे  लोगों को भी कुछ देर घर बैठने का बहाना मिल गया।

मौसम विभाग ने दी थी चेतावनी

इसके पहले मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताते हुए चेतावनी दी थी। लखनऊ ही नहीं कई अन्य जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है। यूपी में तीन-चार दिनों में मानसून भी आ जाएगा, जिसके बाद गर्मी से सभी को राहत मिलेगी। इसके पहले ही गुरुवार को सुबह-सुबह बारिश ने लोगों का दिन बना दिया।

WhatsApp Image 2021 06 10 at 9.17.56 AM सुबह-सुबह लखनऊ में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

15 जिलों में बारिश की संभावना

बुधवार को मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्य यूपी और तराई के क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसका उदाहरण गुरुवार सुबह देखने को मिला। बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, बाराबंकी, महाराजगंज, अंबेडकर नगर, लखनऊ, बलिया, सुल्तानपुर, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी आजमगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र जैसे जिलों में मौसम करवट ले सकता है।

Related posts

प्रधानमंत्री ने किया शौर्य स्मारक का लोकार्पण, शहीदों को किया नमन

Rahul srivastava

पंचायत चुनाव 2021: जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त समय की मांग

Shailendra Singh

महागठबंधन हुआ खण्ड-खण्ड, ‘बुआ’ अकेले ही लड़ेंगी उप-चुनाव, भतीजा ‘खामोश’

bharatkhabar