यूपी

मतदान से पहले कांग्रेस प्रत्याशी पर जानलेवा हमला

crime मतदान से पहले कांग्रेस प्रत्याशी पर जानलेवा हमला

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के सातवें चरण का चुनाव बुधवार को होना है। इससे पहले जौनपुर में बदमाशों ने कांग्रेस प्रत्याशी पर जानलेवा हमला किया है बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों द्वारा किए गए इस हमले में कांग्रेस प्रत्याशी की कार क्षतिग्रस्त हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं।

crime मतदान से पहले कांग्रेस प्रत्याशी पर जानलेवा हमला

प्रत्याशी ने इसका सीधे आरोप बीजेपी प्रत्याशी पर लगाया है। मामला जनपद के सुजानगंज थानाक्षेत्र का है। कांग्रेस प्रत्याशी अजय शंकर ने बताया कि वह मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय जा रहे थे। तभी केलावर के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया और पत्थरबाजी कर दी। उनके हमले में प्रत्याशी की कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई और दो लोग गंभीर घायल हो गए।

वारदात के बाद बदमाश भाग निकले। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। इस हमले को लेकर प्रत्याशी ने विपक्षी भाजपा पार्टी के प्रत्याशी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी का कहना है कि प्रत्याशी के लगाए गए आरोप के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

मथुरा लूट कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 आरोपी गिरफ्तार

Rani Naqvi

लखनऊ: केजीएमयू में कार्यक्रम, High Throughput Lab की शुरुआत

Shailendra Singh

सरकारी नौकरी का झांसा देकर करते थे ठगी, चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दबोचा

Aman Sharma