Breaking News featured देश राज्य

कांग्रेस की नेता रोते-विलखते शिवसेना मे शामिल, बोलीं मेरे लिए नहीं बची थी जगह

priyanka chaturvedy congres2 कांग्रेस की नेता रोते-विलखते शिवसेना मे शामिल, बोलीं मेरे लिए नहीं बची थी जगह

मुंबई। कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी शुक्रवार को शिवसेना में शामिल हो गईं। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि वह उनके साथ दुर्व्यवहार करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को फिर से पार्टी में शामिल करने को लेकर परेशान थीं जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी।

चतुर्वेदी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह सच नहीं है कि लोकसभा टिकट ना दिए जाने के बाद मैंने कांग्रेस छोड़ी।’’ पार्टी में उनका स्वागत करते हुए ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को चतुर्वेदी के रूप में एक ‘‘अच्छी बहन’’ मिल गई है।
चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश में कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी में वापस लिए जाने को लेकर नाराज थीं जिन्होंने कुछ दिन पहले मथुरा में उनके संवाददाता सम्मेलन में उनसे ‘‘दुर्व्यवहार’’ किया था और उन्हें ‘‘धमकी’’ दी थी। चतुर्वेदी बृहस्पतिवार को सार्वजनिक रूप से पार्टी पर बरसीं और उन्होंने पार्टी पर उन लोगों के बजाय गुंडों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया जिन्होंने कांग्रेस के लिए खून-पसीना बहाया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद है कि जिन लोगों ने उन्हें धमकी दी उन्हें फटकार भी नहीं लगाई गई। तीन कार्यकर्ताओं को निलंबित करने वाली कांग्रेस ने 15 अप्रैल को उन्हें फिर से शामिल कर लिया।

Related posts

लॉकडाउन में शराबियों को छू़ट देकर क्या वाकई में सुधर जाएगी अर्थव्यवस्था, क्या रोजगार से ज्यादा जरूरी बन गये शराबी..

Mamta Gautam

डेनमार्क के क्राउन प्रिंस और प्रिंसेस चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भारत

Rahul

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला का दो दिवसीय भारत दौरा रविवार से शुरु

shipra saxena