featured Breaking News देश

जन आक्रोश रैली में फूटा युवक का गुस्सा, हार्दिक पटेल का जड़े थप्पड़

hardik patel beaten by public जन आक्रोश रैली में फूटा युवक का गुस्सा, हार्दिक पटेल का जड़े थप्पड़

एजेंसी, गुजरात। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की ओर तमाम आयोजन किए जा रहे हैं। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल शुक्रवार को गुजरात के सुरेंद्रनगर में जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन पर एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया। हार्दिक की पिटाई करने वाले शख्स का नाम तरुण गज्जर है, जो कि मेहसाणा जिले के रहने वाले हैं।
नेताओं को जनता नेता बनाती है तो फिर नेता जनता की परवाह क्यों नही करते हैं? नेता अपने फायदे के लिये रॅलीया करते हैं, पर जनता को होने वाली असुविधाओं की चिंता क्यों नही करते हैं ??
तरुण गज्जर कहते हैं, ‘जब पाटीदार आंदोलन चल रहा था उस वक्त मेरी पत्नी गर्भवती थीं। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, उस दौरान मुझे तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। तभी मैंने तय कर लिया था कि इस आदमी की जरूर पिटाई करूंगा। मुझे उसे किसी भी तरह सबक सिखाना था।’
‘गुजरात का हिटलर है क्या?’
हार्दिक पटेल के बार-बार गुजरात बंद कराने से नाराज इस शख्स का कहना है, ‘फिर जब अहमदाबाद में इसकी रैली हुई मैं अपने बच्चे के लिए दवा का इंतजाम करने गया था। लेकिन सबकुछ बंद था। वह (हार्दिक पटेल) सड़कें बंद करवा देता है, वह जब चाहे गुजरात बंद करवा देता है, क्या है? गुजरात का हिटलर?’
जन आक्रोश सभा को संबोधित कर रहे थे हार्दिक
घटना के विडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि हार्दिक पटेल जन आक्रोश सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी बीच एक शख्स अचानक उनके पास मंच पर आता है और जोर से थप्पड़ मारता है। इस घटना के बाद सभा स्थल पर हंगामा शुरू हो गया।

Related posts

1983 world Cup- आज ही के दिन लॉर्ड्स में लहराया तिरंगा, भारत बना विश्व विजेता

Aditya Mishra

गोरखपुर: ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ रेलवे ट्रैक पर लटकी कार, पढ़ें पूरी खबर  

Shailendra Singh

गुजरात के सूरत में रघुवीर टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, 50 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां पहुंची

Rani Naqvi