featured यूपी

लखनऊ: जेई किशोरी लाल की लापरवाही से दर्जनों लोगों की जान जोखिम में, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: बालू अड्डा पहुंचा डीएम और महापौर, दिए जांच के आदेश, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंझ के बालू अड्डे पर दूषित पानी पीने से बीमार पड़ रहे मरीज लगातार अस्पताल में भर्ती हो रहे है। हजरतगंज के बालू अड्डे पर जोन एक के जेई किशोरी लाल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जेई की लापरवाही से कई लोगों की जान चली गई और कई की जान पर बन आई है।

लगातार बीमार पड़ रहे लोग

दूषित पानी पीने से लगातार भारी संख्या में मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे है। बालू अड्डे का नाला ,सीवर, नालियां साफ कराने की जिम्मेदारी जेई किशोरी लाल के पास थी। जेई किशोरी लाल अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पाए। जेई की लापरवाही से दर्जनो लोगो की जान जोखिम में है।

कागजों पर कार्य दुरुस्त

जेई ने नाली-नाला और सीवर साफ नहीं कराया पर कागजों पर सब चुस्त और दुरुस्त दिखा दिया। मोहल्लेवासियों ने कई बार शिकायत करने पर भी जेई किशोरी लाल ने मामले का संज्ञान नहीं लिया। जोन 1 के अधिकारियों की सह से कई सालों से जमें है जेई किशोरी लाल।

मेयर ने दिये जांच के आदेश

लखनऊ के बालू अड्डडा मोहलल्ले में  गंदा पानी पीने से पुरा मोहल्ला बीमार पड़ गया। दूषित पानी पीने से दो मासूम बच्चों की मौत भी हो चुकी है। और साथ ही एक मरीज की हालत गंभीर है। इस पूरे मामले पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने जांच के आदेश दिए है।

Related posts

69000 शिक्षक भर्ती: प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मिले अमिताभ ठाकुर, दिया ये आश्वासन   

Shailendra Singh

मनोहर पर्रिकर ने कहा : आतंकवाद आसियान देशों के लिए बड़ी चुनौती

shipra saxena

पुलिसकर्मियों की हत्या कर कैदी छुड़ाया, संभल जनपद में मचा हड़कम्प

bharatkhabar