Breaking News featured देश

मनोहर पर्रिकर ने कहा : आतंकवाद आसियान देशों के लिए बड़ी चुनौती

Manohar parrikar मनोहर पर्रिकर ने कहा : आतंकवाद आसियान देशों के लिए बड़ी चुनौती

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री ने गुरुवार को कहा कि आतंकवाद आसियान देशों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। पर्रिकर ने कहा, आतंकवाद हमारे (आसियान) क्षेत्र के लिए ‘सबसे बड़ी चुनौती है। हमें हर जगह आतंकवाद का सख्ती से विरोध करना चाहिए, राज्य नीति के एक औजार के रूप में इसे अमान्य कर देना चाहिए और आतंकवादी नेटवर्क्‍स का पता लगाने और उसे नष्ट करने के लिए स्पष्टता से सहयोग करना चाहिए।

Manohar Parrikar

पर्रिकर यहां रक्षा विश्वविद्यालयों के आसियान क्षेत्रीय मंच प्रमुखों के 20वें सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, हमारे (आसियान) क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाएं अब भी आतंकवाद पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रहीं। इसमें बदलाव होना चाहिए। पर्रिकर की ये टिप्पणियां जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में भारतीय सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के बीच आई हैं।

भारत ने 28 और 29 सितंबर की दरम्यानी रात नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लांच पैड्स को निशाना बनाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक्स किए थे, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।

Related posts

मार्कशीट लेकर घर जा रही थी छात्रा, ऑटो पलटने से हुई मौत, 10 लोग घायल

Shailendra Singh

केपी ओली की खास चीनी महिला के विरोध में सड़कों पर उतरे नेपाल के लोग..

Mamta Gautam

आरकॉम-ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज ने क्लाउड एक्स डब्ल्यूएएन लांच किया

bharatkhabar