featured वायरल

सेल्फी बनी जानलेवा, छात्रा को बचाने के चक्कर में 5 दोस्तों की गई जान

selfie सेल्फी बनी जानलेवा, छात्रा को बचाने के चक्कर में 5 दोस्तों की गई जान

हैदराबाद। एक बार फिर से सेल्फी का क्रेज जानलेवा साबित हुआ। ये घटना तेलंगाना के वारंगल की है जहां पर अपने दोस्त को बचाने गए 5 छात्र पानी की चपेट में आ गए और उनकी जान चली गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद रेस्क्यू कर रहे गोताखोरों ने सभी 5 छात्रों का शव झील से बाहर निकाल लिया है और पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही छात्रों के परिवारवालों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

selfie

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धर्मसागर झील के पास शनिवार को इंजीनियरिंग की तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्रों का समूह घूमने गया था। वहां पहुंचते ही झील में रम्या नाम की एक छात्रा चट्टान पर जाकर सेल्फी लेने लगी तभी अचानक से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह झील में डूबने लगी। जिसे देख उसके 5 दोस्तों ने पानी में छलांग लगा दी। लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते सभी 5 छात्रों की मौत हो गई हालाकि रम्या को सुरक्षित बचा लिया गया। मृतको छात्रों की पहचान श्रव्य रेड्डी, पी विनूतना, करणे शिवसायी, पी शिवसायी कृष्णा और उप्पला श्रीनिधि के तौर पर हुई है।

बता दें कि ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब सेल्फ लेने की होड़ में किसी की मौत हुई हो इससे पहले भी कई बार लापरवाही के चलते लोग मौत का शिकार हो गए है। हाल ही में सेल्फी लेते हुए उत्तर प्रदेश के कानपुर में 7 छात्रों की मौत हो गई। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2015 में सेल्फी की वजह से हुई मौतों के मामले में भारत का नाम सबसे आगे था। साल 2015 में दुनिया भर में हुई मौत 27 मौत हुई थी जिसमें 15 लोग भारत के थे। इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने राज्य सरकार को एडवाइजरी जारी की थी जिसमें कहा गया थी कि जिन स्थानों पर सेल्फी लेने से खतरा हो सकता है उन स्थानों पर ‘नो सेल्फी जोन’का बोर्ड लगाया जाए।

Related posts

आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 20 पैसे तो डीजल 7 पैसे हुआ सस्ता

mahesh yadav

पाक पीएम के नापाक बोल कहा: कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं

bharatkhabar

चीन ने झाड़ा पल्ला, पाक के साथ त्रिपक्षीय वार्ता पर राजदूत के बयान से हटा पीछे

mohini kushwaha