featured देश बिज़नेस राज्य

आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 20 पैसे तो डीजल 7 पैसे हुआ सस्ता

आज जनता को थोड़ी राहत, पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 11 पैसे सस्ता

नई दिल्लीः लगातार बारह दिनों से तेल की कीमतों में गिरावट जारी है। इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे की कटौती आई है और डीजल के भाव में 7 पैसे की गिरावट हुई है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 79.55 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.78 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

petrol 3 आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 20 पैसे तो डीजल 7 पैसे हुआ सस्ता

मुबंई में पेट्रोल 85 के पार

वहीं, दूसरी तरफ मुंबई में पेट्रोल की कीमत में आद 20 पैसे की कटौती के बाद अब पट्रोल की कीमत 85.04 पैसे प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल के दामों की बात करें तो आज डीजल के दाम में 8 पैसे की गिरावट के साथ डीजल77.32 पैसे प्रति लीटर हो गया है।

लगातार बारह दिनों से घट रहे हैं दाम

हालॉकि यह पहली बार नहीं है कि जब पेट्रोल डीजल के दाम घटे हो यह दामों में गिरावट का सिलसिला लगातार 12 दिनों से चला आ रहा हैं। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे और डीजल के दाम में 20 पैसे की गिरावट आई थी।

सोमवार को भी घटे थे दाम

सोमवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 21 पैसे कम हुई थी। रविवार को भी तेल के दाम में गिरावट आई, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 40 पैसे की कटौती के साथ 80.05 रुपए प्रति लीटर हो गई थी। वहीं, डीजल का भाव भी 33 पैसे की गिरावट के साथ 74.05 रुपए प्रति लीटर हो गया था।

Related posts

जैकब जुमा को देना होगा पद से इस्तीफा, पार्टी ने सर्वसम्मति से किया फैसला

Vijay Shrer

बॉलीवुड की बापू को श्रद्धांजलि, मौत की घटना पर बनाई फिल्म

Breaking News

पीएम मोदी की योजना से कोई बना लखपति तो कोई बना करोड़पति

shipra saxena