featured Breaking News देश

पाक पीएम के नापाक बोल कहा: कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं

Nawaz Sharif पाक पीएम के नापाक बोल कहा: कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं

नई दिल्ली। एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे पर नापाक बोल बोले हैं। नवाज शरीफ ने उन्होंने कहा कि कश्मीर के ‘उत्पीड़ित’ लोगों की आवाज बनना उनकी जिम्मेदारी है। वह घाटी के लोगों की ‘‘स्थिति’’ के बारे में विश्व को समझाने में ‘‘कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।’

Nawaz Sharif

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नवाज शरीफ ने कश्मीर के हालात पर संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखा है। नवाज ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव वान की मून और संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार के हाई कमिश्नर को पत्र लिखकर कश्मीर में हिंसा और मानवाधिकार पर दखल की मांग की है।

शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र की आगामी महासभा की तैयारी के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में यह माना गया कि कश्मीर संयुक्त राष्ट्र का अधूरा एजेंडा है। उसके मुताबिक भारत को यह समझना चाहिए कि कश्मीर उसका आंतरिक मामला नहीं है।

Related posts

हृदय रोग से त्रस्त हैं तो साइंस एंड आर्ट ऑफ लीविंग हार्ट सेंटर में करें पूछताछ

Trinath Mishra

एसपी प्रमुख अखिलेश यादव का बयान कहा, हमारी योजनाओं का नाम बदलकर शिलान्यास कर रही है भाजपा

Ankit Tripathi

जाह्ववी कपूर का देशी/ विदेशी स्वैग, आप भी करें ट्राई

mohini kushwaha