मनोरंजन featured

प्रियंका चोपड़ा के ख़िलाफ़ किया ट्विट, तो नौकरी से धोना पड़ा हाथ

Untitled 177 प्रियंका चोपड़ा के ख़िलाफ़ किया ट्विट, तो नौकरी से धोना पड़ा हाथ

नई दिल्ली।  प्रियंका चोपड़ा अपने अमेरिकी शो क्वांटिको को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में प्रियंका अपने एक डायलॉग को लेकर विवादों में घिरी थी जिसको लेकर मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि और ज्यादा गरमा गया है। बता दें कि प्रियंका ने अपने उस डायल़ॉग को लेकर माफी मांगी है जिसके बाद ये सिलसिला खत्म हो गया लेकिन इस मामले में एक सख्स को प्रियंका के खिलाफ कमेंट करने को लेकर अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

Untitled 177 प्रियंका चोपड़ा के ख़िलाफ़ किया ट्विट, तो नौकरी से धोना पड़ा हाथ

प्रियंका ने अपने अमेरिकी शो क्वांटिको की शूटिंग खत्म कर ली है लेकिन विवाद तो थम गया है, लेकिन प्रियंका के ख़िलाफ़ ट्विट कर कमेन्ट करने वाले दुबई के एक फाइव स्टार होटल के रसोइये को नौकरी से निकाल दिया गया है।

The Blood of Romeo

दुबई के जे डब्ल्यू मैरियट मर्कुईस होटल में शेफ़ का काम करने वाले अतुल कोचर को होटल प्रशासन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अतुल ने प्रियंका चोपड़ा को लेकर विवादस्पद ट्विट किया था लेकिन बाद में उसके लिए माफ़ी मांग ली थी। ये तो आपको पता ही होगा कि क्वांटिको 3 के एक एपिसोड यानि ‘The Blood of Romeo’ के सीन में दिखाया गया था कि अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी का प्रोफ़ेसर हथियार में इस्तेमाल किये जाने वाले यूरेनियम को चुराता है लेकिन वो इससे पहले न्यूयॉर्क की एक कांफ्रेंस में उसे प्लांट करता खोजी दस्ता उसे पकड़ लेता है। एपिसोड में दिखाया गया कि भारतीय मूल के लोग बम प्लांट करते हैं और उसका इल्ज़ाम पाकिस्तान पर डालने की कोशिश करते हैं।

ये भी पढ़े क्या ट्रंप पर सुनी है आपने बेबाक प्रियंका की राय, नहीं तो सुनिए

इस बात से लोगों को भावनात्मक रूप से ठेस पहुंची और प्रियंका चोपड़ा का जमकर विरोध हुआ। बाद में एबीसी स्टूडियो और प्रियंका चोपड़ा ने इसके लिए माफ़ी मांग ली। प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा है “क्वांटिको सीरीज के हाल के एपिसोड से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई है। जिससे मैं बहुत ही दुखी हूं और क्षमाप्रार्थी हूं। ऐसा कहना मेरा लक्ष्य नहीं था और कभी भी नहीं रहेगा। इसके लिए मैं तहे दिल से क्षमाप्रार्थी हूं। मुझे भारतीय होने पर गर्व है और यह बात सदैव मेरे साथ रहेगी।”

Related posts

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में भी बवाल, बीजेपी विधायक के पहुंचने पर उपद्रव

Shailendra Singh

आप को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अब्दुल राजिक

Shailendra Singh

12 साल पुराने नियम में किया सरकार ने बदलाव, होगा 40 हजार का फायदा

lucknow bureua