मनोरंजन featured

‘यमला पगला दीवाना’ का टीजर आया सामने, सलमान खान का है ये रोल

Untitled 178 'यमला पगला दीवाना' का टीजर आया सामने, सलमान खान का है ये रोल

नई दिल्ली।  रेस-3 को लेकर चर्चा बटोकने वाले बॉबी देओल एक बार फिर अपनी फिल्म यमाला पगला दीवाना फिर से को लेकर चर्चा में हैं। आपको बता दें कि हाल ही में यमाला पगला दीवाना फिर से का टीजर सामने आ गया है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि फिल्म यमाला पगला दीवाना फिर से के टीजर में सलमान खान ने अपनी आवाज दी है इसके साथ ही सलमान ने इस फिल्म में कैमियो भी किया है। इस फिल्म में धमेंद्र का किरदार यमला का है जो अपने बुढ़ापे को छोड़कर जवानी से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं।

Untitled 178 'यमला पगला दीवाना' का टीजर आया सामने, सलमान खान का है ये रोल

यमाला पगला दीवाना फिर से का टीजर

धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी देओल स्टारर फिल्म यमाला पगला दीवाना फिर से का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में सलमान खान ने आवाज दी है और फिल्म कैमियो भी किया है। फिल्म में धर्मेंद्र यमला के कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं जो बुढ़ापे में भी जवानी से बाहर नहीं आना चाहते। वहीं, अपने ढाई किलो के हाथ के साथ सनी देओल इसमें पगला बने नजर आ रहे हैं। अब बात करें सबसे छोटे देओल की तो बॉबी इसमें आशिक मिजाज में दिखाई देंगे।

फिल्म में सलमान खान भी एक नए अंदाज में नजर आने वाले हैं। टीजर के एंड में सलमान की एंट्री होती है तो वो धर्मेंद्र से पूछते हैं कि क्या परमार साहब घर पर हैं, इस पर हैं तो धर्मेंद्र पूछते हैं आप कौन? इसके जवाब में सलमान कहते हैं मैं मस्ताना।

फिल्म में शोले के उस सीन को भी रिक्रिएट करने की कोशिश की गई है जिसमें धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़कर गांव वालों को सुसाइड की धमकी देते हैं. इस फिल्म में बॉबी देओल उस सीन को रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं। बता दें फिल्म का निर्देशन नवनैत सिंह ने किया है।  फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा कृीति खरबंदा, असरानी, सतीश कौशिक और बिन्नू ढिल्लों नजर आएंगे।

खुद को न्यूकमर मानते हैं धर्मेंद्र

अभिनेता धर्मेद्र ने राज कपूर, दिलीप कुमार और देव आनंद जैसे महान कलाकारों के साथ खुद की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि वह अब भी हिंदी फिल्म उद्योग में खुद को नवागंतुक जैसा महसूस करते हैं। धर्मेद्र ने बुधवार को यह ट्वीट किया, जहां उन्होंने राज कपूर, दिलीप कुमार और देव आनंद के साथ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों की श्रृंखला साझा की।

उन्होंने कहा, “मेरे पसंदीदा लोगों के बीच होने में ही मेरी खुशी है। मैं अब भी खुद को साहनेवाल (पंजाब) से आया न्यूकमर समझता हूं, जिसका अपने पसंदीदा कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाने में जिसका दिल धड़कता है।” धर्मेद्र ने कहा, “एक भावुक पल. मैं अपने हीरो, दिलीप, राज और देव को मिस करता हूं.”

Related posts

भारत में तैयार होंगे 10 लाख आरटीपीसीआर किट्स, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए संकेत

Shubham Gupta

65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड: ‘न्यूटन’ है इस साल की बेस्ट फिल्म, पढिए श्रीदेवी के अलावा और किस किस को मिला नेशनल अवॉर्ड

rituraj

सहस्त्रधारा हैलीपैड से गौचर और चिन्यालीसौड़ हैली सेवा प्रारम्भ सीएम ने किया हरी झंडी देकर रवाना

Rani Naqvi