धर्म

चतुर्थी व्रत करें ऐसे…भगवान गणेश देंगे सफलता का वरदान

ganesh चतुर्थी व्रत करें ऐसे...भगवान गणेश देंगे सफलता का वरदान

नई दिल्ली। किसी भी शुभ काम को करने से पहले हमेशा गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसा कहा जाता है भगवान गणेश शुभता का प्रतीक होते है और इनके वास करने से घर में सुख और समृद्धि की स्थापना होती है। हिंदू कैलेण्डर के अनुसार प्रत्येक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान श्री गणेश के लिए व्रत किया जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी 17 नवंबर यानि कि गुरुवार को है। लेकिन इस व्रत को विधिवत किया जाता है जिसके लिए आपको कई सारी चीजों की जरुरत होती है तो चलिए आपको बताते है इसको करने के विधि…

ganesh

ऐसे करें पूजा:-

-सबसे पहले सुबह स्नान कर ले और दोपहर के बाद भगवान गणेश की प्रतिमा सोने चांदी या फिर किसी भी रुप में स्थापित करें।

-गणेश चतुर्थी के व्रत की संकल्प लें और पूजन सामग्री के साथ भगवान की प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाएं।

-भगवान को गुड़ या लड्डू के 21 लड्डुओं का भोग लगाए।

-इनमें 5 लड्डू भगवान को चढ़ाएं, 5 ब्राह्मण को दाने करें और बाकी लोगों को प्रसाद के रुप में दें।

-पूरी श्रद्धा से ये व्रत करने से लोगों को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और निरंतर सफलता मिलती है।

Related posts

सर्वार्थ सिद्धी योग में मनाई जाएगी शनि जयंती, जानें कैसे करें तेलाभिषेक

bharatkhabar

कल है वरलक्ष्मी का व्रत, सावन मास के समाप्त होने पर है पहला शुक्रवार, यहां जाने शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Rahul

30 जनवरी 2022 का राशिफल: रविवार का दिन आपके लिए खास, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar