featured देश

मेट्रो ने बढ़ाया किराया, अब 2 किमी. तक के सफर के लिए चुकाने होंगे 10 रुपए

delhi metro मेट्रो ने बढ़ाया किराया, अब 2 किमी. तक के सफर के लिए चुकाने होंगे 10 रुपए

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को करारा झटका लगा है। डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो के किराए में इजाफा करते हुए कहा है कि अब यात्रियों को 2 किलोमीटर तक का सफर करने के लिए 10 रुपये चुकाने होंगे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) बाद दिल्ली मेट्रो ने किराया बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत पहले चरण में दस मई से और दूसरे चरण में एक असे किराया बढ़ाया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय अवकाश 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर और रविवार एवं गैर-व्यस्ततम् समय में छूट मिलेगी।

delhi metro मेट्रो ने बढ़ाया किराया, अब 2 किमी. तक के सफर के लिए चुकाने होंगे 10 रुपए

7 साल में पहली बार बढ़ोतरी

राजधानी दिल्ली में साल 2007 में मेट्रो के संचालन के बाद ये पहला मौका है जब मेट्रो के किराए में इजाफा किया गया हो। मेट्रो को न्यूनतम किराया जहां 8 रुपये थे अब उसे बढ़ाकर 10 कर दिया है साथ ही अब दिल्ली मेट्रो का अधिकतम किराया 50 रुपये कर दिया गया है जो पहले 30 रुपये हुआ करता था।

किराया बढ़ाने की सिफारिश

फेयर फिक्सेशन कमेटी FFC ने पिछले साल नवंबर में ही किराया बढ़ाने की सिफारिश की थी, लेकिन निगम चुनाव के चलते इस सिफारिश पर केंद्र और राज्य सरकार ने अमल नहीं किया था। मेट्रो ने किराये के नये स्लैब बनाए हैं जिसके तहत 10 रुपये, 15 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये, 40 और 50 रुपये किराए तय किए गए हैं।

डीएमआरसी ने सोमवार को बताया कि बुधवार से गैर- व्यस्ततम् समय में सुबह 6 से 8 और दोपहर 12 से 5 और रात 9 बजे के बाद मे मिलेगी 10 प्रतिशत दिन मिलेगी छूट मिलेगी। कार्ड धारकों के लिए छूट 20 प्रतिशत हो जाएगी।
दरअसल दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) बोर्ड ने मेट्रो किराये में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

Related posts

गोवा मामले पर राज्यसभा में कांग्रेस ने किया हंगामा

kumari ashu

हिंदुत्त्व ही भारतीयत्त्व: डॉ. मोहन भागवत

Rani Naqvi

बरेलीः घर से कॉलेज गई छात्रा ने रचा ली प्रेमी से शादी, एसएसपी से मांगी सुरक्षा

Shailendra Singh