featured देश

गोवा मामले पर राज्यसभा में कांग्रेस ने किया हंगामा

rajya sabha गोवा मामले पर राज्यसभा में कांग्रेस ने किया हंगामा

नई दिल्ली। कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा ने धनबल का प्रयोग करके बहुमत हासिल किया। दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा पर भी आरोप लगाए। उनका कहना है कि सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद उन्होंने कांग्रेस को बहुमत साबित करने के लिए नहीं बुलाया।

rajya sabha गोवा मामले पर राज्यसभा में कांग्रेस ने किया हंगामा

इसके साथ ही आनंद शर्मा ने भी राज्यसभा में राज्यपाल पर उठाए सवाल। इस मसले पर उपसभापति ने कहा कि राज्यपाल की भूमिका पर प्रस्ताव लाकर ही हो सकती है चर्चा। जिसके बाद इस मसले पर राज्यसभा में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अगर गोवा मुद्दे पर संसद में अलग से प्रस्ताव लाया जाता है तो हम चर्चा के लिए तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि गोवा और मणिपुर में भाजपा की जोड़-तोड़ से सरकार बनाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस तीन दिनों से हंगामा कर रही है। गुरुवार को भी पूरे दिन सदन की कार्यवाही स्थागित होती रही। अब शुक्रवार को भी यही सिलसिला शुरू हो गया है।

कांग्रेस की नाराजगी इस बात को लेकर ज्यादा है कि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भी उसे सरकार बनाने का मौका नहीं मिला। दूसरी तरफ कांग्रेस के स्थानीय विधायकों ने गोवा में कांग्रेस सरकार नहीं बनने के लिए केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल भी उठाए हैं।

Related posts

गुजरात चुनाव: रूपाणी के सामने सबसे अमीर उम्मीदवार, 141 करोड़ की संपत्ति के मालिक

Rani Naqvi

मोदी सरकार सबको एकसाथ देगी बढ़ावा ऐसा विश्वास है: कोविन्द

bharatkhabar

धर्मगुरू के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे से गूंजा इस्लामिया ग्राउंड, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra