Breaking News देश भारत खबर विशेष

मोदी सरकार सबको एकसाथ देगी बढ़ावा ऐसा विश्वास है: कोविन्द

ramnath kovind president मोदी सरकार सबको एकसाथ देगी बढ़ावा ऐसा विश्वास है: कोविन्द

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारे को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनकी सरकार सबको साथ लेकर चलेगी और समावेशी भारत बनाने का प्रयास करेगी। उन्होंने संसद की साझा बैठक को संबोधित करते हुए मोदी सरकार को दोबारा मिले जनादेश का जिक्र किया और कहा कि भारत की विकास यात्रा को जारी रखने के लिए देश के लोगों ने दोबारा जनादेश दिया है। उन्होंने देश की आर्थिकी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी के पिछले दिनों कही बात को दोहराते हुए कहा कि भारत पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को अपने अभिभाषण में कहा कि सरकार ने किसान, व्यापारियों सहित समाज के सभी वर्गों के लिये कई अहम फैसले किए और उन पर अमल शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार एक मजबूत, सुरक्षित और समावेशी भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में संसद के दोनों सदनों की साझा बैठक को सेंट्रल हॉल में संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 61 करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान कर रिकार्ड बनाया और पहले की तुलना में महिलाओं की मतदान में सबसे अधिक हिस्सेदारी रही।
राष्ट्रपति ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा- लोगों ने 2014 में शुरू हुई भारत की विकास यात्रा को जारी रखने के लिए जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले 21 दिनों में किसान, व्यापारियों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए कई फैसले किए और उन पर अमल शुरू कर दिया है। कोविंद ने आगे कहा कि जल संकट की समस्या है। जल स्रोत लुप्त हो रहे हैं। आने वाले समय में इस संकट के और अधिक गहराने की आशंका है इसलिए स्वच्छ भारत की तरह जल संरक्षण के लिए भी गंभीरता दिखानी होगी।
राष्ट्रपति ने कहा कि कृषि क्षेत्र में संरचनात्मक सुधारों के लिए उच्च अधिकार प्राप्त समिति गठित करने का फैसला किया गया है और उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा कोविंद ने कहा – राष्ट्रीय रक्षा कोष से वीर जवानों के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि बढ़ा दी गई है। इसमें पहली बार राज्य पुलिस के जवानों के बेटे-बेटियों को भी शामिल किया गया है।
सांसदों को राष्ट्रपति ने दी नसीहत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोकसभा में चुन कर आए नए सांसदों सहित दोनों सदनों के सदस्यों को सलाह दी है कि जन प्रतिनिधि के रूप में उन्हें अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए, तभी देश के लोग नागरिक कर्तव्यों के पालन के लिए प्रेरित हो पाएंगे। राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों की साझा बैठक में दिए अपने अभिभाषण में भरोस जताया कि सांसद अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए नए भारत के निर्माण में अपनी प्रभावी भूमिका निभाएंगे।
राष्ट्रपति ने कहा- मुझे विश्वास है कि राज्यसभा एवं लोकसभा के सभी सदस्यगण, सांसद के रूप में अपने कर्तव्यों को भलीभांति निभाते हुए संविधान के आदर्शों को प्राप्त करने में अपना अमूल्य योगदान देंगे। इस प्रकार, आप नए भारत के निर्माण में अपनी प्रभावी भूमिका निभाएंगे। कोविंद ने कहा- सभी सांसदों को मेरा सुझाव है कि आप गांधी जी के मूल मंत्रों को हमेशा याद रखिए। गांधी जी ने कहा था कि हमारा हर फैसला इस बात पर निर्भर होना चाहिए कि उसका प्रभाव समाज के सबसे गरीब और कमजोर व्यक्ति पर क्या पड़ेगा।
कोविंद ने कहा- आप भी उस मतदाता को याद रखिए जो अपना सब काम छोड़ कर, तमाम कठिनाइयों के बीच, वोट देने के लिए निकला, पोलिंग बूथ तक गया और मतदान करके देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाया। उसकी आकांक्षाओं को पूरा करना ही आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा- जनप्रतिनिधि तथा देश के नागरिक के तौर पर हम सभी को अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देनी होगी।

Related posts

गुजरात में बदलाव के कारण उतर गई है पीएम के चेहरे की चमक- राहुल

Pradeep sharma

Martyrs Day 2022: फांसी से पहले भगत सिंह ने जाहिर की थी ये अंतिम इच्छा, जो नहीं हुई पूरी

Rahul

जिन्ना के छल का शिकार : बलोचिस्तान

bharatkhabar