Uncategorized

उत्तर प्रदेशः सीतामढ़ी पर्यटन स्थल में तीन युवक गंगा में डूबे एक की मौत

ILAHABAD उत्तर प्रदेशः सीतामढ़ी पर्यटन स्थल में तीन युवक गंगा में डूबे एक की मौत

रविवार को उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में इलाहाबाद से आए तीन युवक पर्यटन का लुफ्त के लिए गंगा स्नान करते वक्त डूबने लगे तभी वहां मौजूद गोताखोरों ने दो को बचा लिया, लेकिन एक युवक की गंगा में डूबने से जान चली गई। घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद घाट पर पहुंचे।

 

ILAHABAD उत्तर प्रदेशः सीतामढ़ी पर्यटन स्थल में तीन युवक गंगा में डूबे एक की मौत

स्नान घाट ‘डेंजर जोन’ साबित हो रहा है पर्यटकों के लिए

आपको बता दें कि पर्यटकों के लिए यह स्नान घाट ‘डेंजर जोन’ साबित हो रहा है। तीन माह के दौरान यहां आधे दर्जन से अधिक युवा पर्यटकों की मौत हो हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बैरिकेडिंग कराई है। और सतर्कता बरतने की चेतावनी वहां लिखी है। लेकिन इसके बाद भी लोगों ने जिला प्रशासन की हिदायतों को नजरअंदाज करते हैं। जिस कारण इस तरह की दुखद घटनाएं घङटती हैं।

फादर्स डे पर कठोर आघात लगा परिजनों को

आपको बता दें कि फादर्स डे के दिन बेटे की मौत का गम पिता और परिजनों के पर सलाफ दिख रहा था। इलाहाबाद जिले के हंडिया कोतवाली के भींटी रामनाथी गांव निवासी अनिल मौर्या (22) पुत्र महेंद्र मौर्य और इसी गांव का दिनेश कुमार मौर्या (24) पुत्र बृजेश मौर्या के अलावा किरांव धुनुपुर निवासी मनीष मौर्या (25) पुत्र विजय प्रकाश रविवार करीबी पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में घूमने पहुंचे थे। सुबह 10 बजे के लगभग गंगा में स्नान करने लगे तभी मनीष स्नान के दौरान गंगा में डूबने लगा उसे बचाने के लिए अनिल और दिनेश आगे बढ़े लेकिन वह भी डूबने लगे।

उत्तराखंड त्रासदी के समय 2013 मे कैसा था केदारनाथ का मंजर देखें तस्वीरों में

अथक प्रयास के बाद लगभग साढ़े 10बजे उसका शव निकाला गया

घाट पर मौजूद मल्लाह और गोताखोरों ने मनीष और दिनेश को बचा लिया, लेकिन अनिल गंगा में डूब गया। गोताखोंरों के अथक प्रयास के बाद लगभग 10: 30 बजे उसका शव निकाला गया। बाद में जिले की कोइरौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेजा।

 

जान बचाने वाले गोताखोरों की प्रसंशा किया

जिलाधिकारी ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया। जान बचाने वाले गोताखोरों की प्रसंशा किया। ग्रामीणों की तरफ से उनके पास आवास सुविधा उपलब्ध न होने पर कहा जल्द ही आवास उपलब्ध कराया जाएगा।जिलाधिकारी ने बताया कि यहां निर्देश के बाद डेंजर जोन एरिया को बांस, बल्ली और रस्सियों से सुरक्षित कर दिया गया था। जल्द ही यहां बड़ा चेतावनी बोर्ड लगाया जाएगा। जिलाधिकारी पर्यटकों को चेतानी को नजर अंदाज न करने को कहा।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे ताशकंद और उज्बेकिस्तान

bharatkhabar

कश्मीर में युवक की मौत, मृतकों की संख्या 74 हुई

bharatkhabar

उत्तर प्रदेश के आगरा में जहरीली शराब मामले में तीन थाना प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Nitin Gupta