Uncategorized यूपी

उत्तर प्रदेश के आगरा में जहरीली शराब मामले में तीन थाना प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

alcohol case उत्तर प्रदेश के आगरा में जहरीली शराब मामले में तीन थाना प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश सरकार ने जहरीली शराब मामले की घटना की जांच कर रही वरिष्ठ अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद थाना प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है । वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सौंपी गई इस रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि की गई । हालांकि स्थानीय पुलिस ने पहले बात से इनकार किया था डोकी थाने के तहत नकली शराब से आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण लोगों की जान गई थी । 

आबकारी विभाग के 3 निरीक्षकों भी हुआ निलंबित 

एडीजी जोन राजीव कृष्ण के नेतृत्व में एक टीम ने गांवों का दौरा किया और मृतकों के परिवार के सदस्यों से बातचीत की । साथ ही आबकारी विभाग के 3 निरीक्षक संजय कुमार विद्यार्थी, रजनीश कुमार पांडेय, आबकारी सिपाही राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है ।

निलंबन की लिस्ट में शामिल हैं ये पुलिसकर्मी
  1. इंस्पेक्टर ताजगंज उमेश चंद्र त्रिपाठी
  2. कुलदीप मलिक प्रभारी एकता चौकी
  3. अरुण कुमार बीट आरक्षसी देवरी थाना ताजगंज
  4. इंस्पेक्टर डौकी अशोक कुमार
  5. सोमवीर बीट आरक्षी कौलारा थाना डौकी
  6. मुख्य आरक्षी जगजीत सिंह थाना डौकी
  7. थानाध्यक्ष शमसाबाद राजकुमार गिरि
  8. उदय प्रताप बीट आरक्षी गढ़ी जहान सिंह थाना शमसाबाद
  9. श्याम सुंदर बीट आरक्षी महरमपुर थाना शमसाबाद

Related posts

नमामि गंगे योजना में हरी-भरी होगी काशी, किसानों को ऐसे मिलेगा लाभ

sushil kumar

दूसरे वनडे में महिला टीम की जबरदस्त वापसी, दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

Aditya Mishra

काशी में प्रियंका गांधी बोलीं- जो संत रविदास ने सिखाया वही सच्चा धर्म

Shailendra Singh