Breaking News यूपी

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए आज से शुरू नामांकन, 3 जुलाई को मतदान

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए शनिवार से शुरू नामांकन, 3 जुलाई को मतदान

लखनऊ: ग्राम पंचायत चुनाव की अगली कड़ी में अब जिला पंचायत सदस्य अपने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आने वाले 3 जुलाई को करेंगे। इसी प्रक्रिया से पहले नामांकन पत्र भरने का काम शनिवार 26 जून से शुरू हो जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश

नामांकन प्रक्रिया से जुड़े दिशा-निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम रहेंगे। जिला मुख्यालय पर नामांकन प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे के बीच संपन्न होगी। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को मास्क लगाकर ही जिला मुख्यालय आना होगा, साथ ही उचित दूरी पर खड़े होकर नामांकन प्रक्रिया संपन्न होगी।

29 जून से पहले नाम वापसी

26 जून को नामांकन होने के बाद अगले 3 दिन नामांकन वापस लेने के लिए समय दिया जाएगा। ऐसे सभी उम्मीदवार जो अपनी दावेदारी से नाम वापस लेना चाहते हैं, उनके लिए 29 जून दोपहर 3:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 3 जुलाई को दोपहर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे के बीच संपन्न होगा। मतगणना 3:00 बजे के बाद शुरू हो जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां भी पूरा दमखम लगा रही है। समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अन्य दल अपने उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जिताने की कोशिश कर रहे हैं।

Related posts

जब अयोध्या में मुसलमानों ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे….

shipra saxena

वोडाफोन-आईडिया ग्राहको की जेब पर पड़ेगा असर, कंपनी ने बदले दो पॉपुलर प्लांस

Trinath Mishra

मां सोनिया का इलाज कराने विदेश पहुंचे राहुल गांधी, जाते-जाते बीजेपी ट्रोल आर्मी पर कसा तंज

rituraj