Breaking News यूपी

अब टेक्नोलॉजी से जुड़ेंगे ग्रामीण क्षेत्रों के राजकीय महाविद्यालय, मिलेगी विशेष सुविधा

अब टेक्नोलॉजी से जुड़ेंगे ग्रामीण क्षेत्रों के राजकीय महाविद्यालय, मिलेगी विशेष सुविधा

लखनऊ: ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को और बेहतर करने के लिए यूपी सरकार अब नए प्रयोग करने जा रही है। प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद राजकीय महाविद्यालयों को आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए नए निर्देश जारी किए गए।

मिलेगी वाईफाई,  इंटरनेट की सुविधा

बेहतर लर्निंग के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को ई लर्निंग पार्क, वाईफाई-इंटरनेट कनेक्शन और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है। कोरोना के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में तेज इंटरनेट और अन्य उपकरणों की मांग बढ़ने लगी थी। ऑनलाइन शिक्षा का भी दायरा बढ़ता जा रहा है, इसीलिए ग्रामीण इलाकों में इन सुविधाओं की आपूर्ति अब की जा रही है।

120 महाविद्यालयों को मिलेंगे टेबलेट

इन सबके अतिरिक्त प्रदेश के 120 राजकीय महाविद्यालयों को 1080 प्रीलोडेड टेबलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। इनका इस्तेमाल पुस्तकालयों में होगा, इसे सत्र 2021-22 में उपलब्ध करवाया जाएगा।

हर महाविद्यालय को 5 कंप्यूटर

नए निर्देश में कहा गया कि सभी महाविद्यालयों को 5 कंप्यूटर, 5 प्रिंटर, 3 टेबल कुर्सी और वाईफाई से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए कुलाधिपति की तरफ से ₹3,11,25,000 स्वीकृत किए गए हैं।

इतना ही नहीं, उच्च शिक्षा विभाग के अधीन नए महाविद्यालयों की स्थापना भी की जाएगी। इनकी स्थापना में ऑनलाइन पारदर्शिता बनी रहे, इसकी व्यवस्था की जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक धनराशि की उपयोगिता का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करवाएंगे, जिससे आने वाले समय में पूरे खर्च का विवरण उपलब्ध हो जाएगा।

Related posts

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में रिसर्च पर हो विशेष ध्यान- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

Hemant Jaiman

कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कुक से लूटी बुलेरो को किया बरामद, घटना का खुलासा

bharatkhabar

स्विस बैंक में नागरिकों के धन के मामले में भारत 75वें स्थान पर

bharatkhabar