featured देश यूपी राज्य

यूपी के गांव में कच्चा रास्ता बना मुसीबत, लोगों ने लगाई योगी सरकार से गुहार

गांव में कच्चा रास्ता बना मुसीबत, लोगों ने लगाई योगी सरकार से गुहार
उत्तर प्रदेश:  सरकार एक तरफ ग्रामीणों को हर सुविधा मुहैय्या कराने का प्रयास भलेही कर रही हो मगर अभी इस जनपद में अभी कितने गाँव ऐसे भी हैं जो आज भी मूल भूत समस्याओ से जूझ रहे हैं। इस जनपद में भी एक ऐसा गाँव जहा के ग्रामीण आज भी अपनी बदहाली पर आँशु भा रहे हैं। अधिकारियों से लेकर सम्बंधित कोई चौखट नहीं बाकी जहा पर इन्होने अपनी समस्याओ से अवगत न कराया हो। इस गाँव के निवासी आज भी आने जाने वाली सड़के जो इस्तिमाल कर रहे हैं। वह पूरी तरह से कच्ची हैं। परेशानियों का सबब रासताये जब बन जाती हैं। जब बारिश का पानी इन रास्ताओ में भर जाता हैं। जो कीचड़  बोदे में तब्दील हो जाता हैं। जो की एक चुनौती से कम नहीं। 

गांव में कच्चा रास्ता बना मुसीबत, लोगों ने लगाई योगी सरकार से गुहार

गांव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार
 उत्तर प्रदेश  के फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र के सेमरहा गांव में आजादी के बाद गांव के अंदर कच्चा रास्ता होने से लोगो को बरसात के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | सबसे ज्यादा स्कूल जाने वाले बच्चो को होती इन कच्ची सड़क में जगह जगह पानी भरा रहता है गांव के लोगो ने क्षेत्र के विधायक से पक्की सड़क बनवाने की मांग किया है वही गर्मिणो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से इस गांव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। 
योगी सरकार से नाराज समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने चलाई लाठी

Related posts

भारत के खिलाफ सीरीज में स्थानीय दर्शकों के शोर से विचलित न हों खिलाड़ी: इनोक क्वे

Rani Naqvi

झारखंड: कुत्ते के काटने के बाद शख्स पहुंचा अस्पताल, एंटी रैबीज की जगह लगा दी कोरोना की तीसरी डोज

Rahul

ग्वालियर: सीएम शिवराज ने किया रात्रि भ्रमण, पीड़ितों की सुनी दास्तान

Neetu Rajbhar