featured यूपी

Lucknow : निदेशक ने मान ली ये मांगें, PGI कर्मचारी महासंघ को मिली बड़ी राहत

कोरोना पॉजिटिव सीएम योगी के लिए पीजीआई में बेड हुआ आरक्षित, जानिए क्या होगा आगे

लखनऊ। कोरोना के कहर से परेशान संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी महासंघ ने शुक्रवार को पीजीआई निदेशक को पत्र लिखा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पीजीआई निदेशक ने कर्मचारी महासंघ की सारी मुख्य मांगें मान ली हैं।

इस आशय की जानकारी देते हुए पीजीआई कर्मचारी महासंघ ने सभी संस्थान में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को बताया है कि वो सभी को बताना चाहते हैं कि पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान के साथ कर्मचारी महासंघ की मीटिंग हुई है जिसमें निदेशक महोदय ने मुख्य मांगों पर अपनी मुहर लगा दी है।

पीजीआई कर्मचारी महासंघ ने जानकारी देते हुए बताया कि पीजीआई निदेशक ने निम्मलिखित मांगों पर अपनी सहमति दी है।

 संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा इलाज

 

  • संस्थान के कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए कोविड बीमारी से संक्रमित होने की दशा में भर्ती होने पर आरसीएच-2 में एक क्यूबिक अट्ठारह बेड सुरक्षित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए एक डेडीकेटेड नोडल ऑफिसर रखा जाएगा और उसका एक डेडीकेटेड सीयूजी नंबर होगा जिस पर संस्थान के कर्मचारी बात करके अपने मरीज को भर्ती करा सकेंगे।
  • संस्थान में कार्यरत संविदा कर्मियों को भी कोरोना से संक्रमित होने की दशा में भर्ती करवाया जा सकेगा। इसके लिए निदेशक पीजीआई ने हामी भर दी है।
  • इसके अतिरिक्त संस्थान की फार्मेसी से मिल रही दवाइयों में हो रही देरी के संबंध में पीजीआई निदेशक पूरी तरीके से सहमत है। निदेशक ने कहा है कि आज ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और एचआरएफ के चेयरमैन डॉक्टर सारस्वत से साथ मीटिंग कर समस्या का समाधान निकालने पर काम किया जाएगा।
  • इसके साथ ही पीजीआई निदेशक ने कहा है कि संस्थानकर्मी रवि श्रीवास्तव और राजबंशी को अभी तक उनके देय और पेंशन ना निर्गत किए जाने को लेकर वो नाराज हैं। इसके लिए संबंधित अधिकारी को आदेशित किया गया है कि इनकी फाइल तुरंत मंगाई जाए। इसके साथ ही पीजीआई निदेशक ने कोविड काउंटर पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगवाने के भी तुरंत आदेश दिए हैं।
पीजीआई कर्मचारी महासंघ ने लिखा था ये पत्र

पीजीआई के कर्मचारी महासंघ ने निदेशक को लिखा पत्र, कहा- मांगें मानें नहीं तो...

Related posts

सरायगढ़ी और नखासकोहना की जनता ने मंत्री नंदी को सुनाई पेयजल समस्या

Aditya Mishra

भारत ने की भूकंप की भविष्यवाणी, पाकिस्तान में जारी हुआ अलर्ट

Breaking News

लकी ड्रॉ के विजेताओं को किया सम्‍मानित

sushil kumar