उत्तराखंड

‘देहरादून में खूब बोले…दाज्यू बोले’

2 2 'देहरादून में खूब बोले...दाज्यू बोले'

देहरादून। उत्तरखंड के जाने माने पत्रकार दिनेश मानसेरा अब लेखक हो चुके हैं। दिल्ली के बाद उनकी किताब ‘दाज्यू बोले’ का विमोचन 3 सितंबर को देहरादून में हुआ। इस मौके में देश के कई बड़े पत्रकारों और जानीमानी हस्तियों को वहां देखा गया।

1

फेसबुक में चुटीले अंदाज में दाज्यू दिनेश मानसेरा रोज बोला करते है और अब ये संकलित होकर किताब के रूप में सामने आ रहे हैं। कहा जा सकता है फेसबुक की वॉल से किताब के पन्नों में उनका ये नया प्रयोग है।

किताब के विमोचन के दौरान वहां पहुंचे अतिथियों के साथ दिनेश ने फेसबुक वॉल पर कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं साथ ही उन सभी का शुक्रिया भी अदा किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ‘देहरादून में खूब बोले मेरे दोस्त साथी सब एक साथ बैठे, रणवीर चौहान जी, अशोक कुमार जी, सतीश शर्मा जी, मनीष मेहता जी, निधि कुलपति जी, अभिसार शर्मा जी, रजनीश सैनी, रणधीर जी, हरीश अरोरा और अपना देहरादून…खुशनुमा माहोल, खुशियाँ नसीब से मिलती है, शुक्रिया बुक वर्ल्ड, विनय कोहली जी, अतुल चौहान, शशि भूषण मैठाणी और हाँ अवनीश राजपाल साथ देने के लिए दिल से शुक्रिया।’

Related posts

आपदा पर बने टीवी सीरियल का सीएम ने किया प्रोमो लॉन्च

Rahul srivastava

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गृहमंत्री से की मुलाकात, जोशीमठ आपदा और बचाव कार्य की दी जानकारी

Yashodhara Virodai

अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट आवेदनों को दाखिल करने पर आयोजित की गई संगोष्ठी

bharatkhabar