Breaking News featured दुनिया

अल मासरा ने किया दावा, जवाहिरी की बेटियों के बदले कयानी का बेटा रिहा

kayani 1 अल मासरा ने किया दावा, जवाहिरी की बेटियों के बदले कयानी का बेटा रिहा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अल कायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी की दो बेटियों और एक अन्य महिला को पूर्व सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी के अपहृत बेटे के बदले में रिहा कर दिया है। ये जानकारी द लांग वार जर्नल ने अल कायदा से संबंधित पत्रिका अल मासरा के हवाले से दी गई है।

kayani

 

बता दें कि इस खबर की पाकिस्तान में सरकारी तौर पर पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि कयानी के बेटे के अपहरण की सूचना कहीं पर भी सार्वजनिक नहीं हुई और न ही पत्रिका की खबर में बेटे का नाम बताया गया है। लेकिन अगर यह वाकया सही है तो इससे पता चलता है कि पाकिस्तान के भीतर अल कायदा अभी भी इतना मजबूत है कि वह पूर्व सेना प्रमुख के बेटे का अपहरण तक कर सकता है। इससे वह सरकार को अपनी बात मानने के लिए बाध्य करने की स्थिति में है।

पत्रिका में आई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि सेवानिवृत्त कयानी पाकिस्तानी सेना और खुफिया प्रतिष्ठान की सबसे ताकतवार शख्सियतों में से एक हैं जिसने अल कायदा से संबद्ध तालिबान सहित जिहादियों को लंबे अरसे तक प्रायोजित किया। इसमें कहा गया है कि अल मस्रा पत्रिका ने पहले पन्ने पर लिखा है पाकिस्तानी सैन्य कमांडर के बेटे की वजह से हुई रिहाई।

गौरतलब है कि ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद आतंकी संगठन अल कायदा का मौजूदा सरगना अयमान अल जवाहिरी है जिसे 11 सितंबर 2001 को न्यूयार्क में हुए हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है।

Related posts

BJP-RSS की बैठकों पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- हाथ से सत्‍ता फिसलती देख…

Shailendra Singh

बुलंदशहर: सुबह से तलाश कर रही यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब कांड का मुख्य आरोपी

Aman Sharma

25 दिसंबर को किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, कृषि मंत्री ने कहा- किसान कानून की भवना को समझें

Aman Sharma