उत्तराखंड राज्य

दिलीप जावलकर ने आने वाले समिट की तैयारियों को लेकर ऋषिकेश में बैठक आयोजित की

dilip jawalkar दिलीप जावलकर ने आने वाले समिट की तैयारियों को लेकर ऋषिकेश में बैठक आयोजित की

देहरादून। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर द्वारा राज्य में आयोजित होने वाले आगामी समिट की तैयारियों का निरीक्षण करने के उद्देश्य से ऋषिकेश में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सचिव जावलकर ने सिंचाई विभाग, गढ़वाल मंडल विकास निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण, पुलिस विभाग, नगर पालिका, हरिद्वार विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, जिला प्रशासन टिहरी तथा स्थानीय प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों को आयोजन से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं 30 सितम्बर से पूर्व सुचारू किये जाने के निर्देश दिए गए।

dilip jawalkar दिलीप जावलकर ने आने वाले समिट की तैयारियों को लेकर ऋषिकेश में बैठक आयोजित की

बता दें कि इंवेसटर्स समिट के दौरान आयोजित होने वाले गंगा आरती कार्यक्रम के लिए सिंचाई विभाग को घाट पर सीढ़ियों के निर्माण संबंधित कार्यों को 30 सितंबर तक पूरा करने, गढ़वाल मंडल विकास निगम को गंगा रिजॉर्ट में चल रहे मरम्मत कार्यों को 30 सितम्बर से पूर्व पूरा करने के निर्देश दिये गये, ताकि आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को समयबद्धता के साथ पूरा किया जा सकें। जावलकर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

साथ ही उक्त आयोजन में भाग लेने वाले निवेशक तथा स्टेकहोल्डर्स की बड़ी संख्या में आने व जाने के दृष्टिगत अलग-अलग मार्गों को चिन्ह्ति करने के निर्देश दिए तथा ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए आवश्यकतानुसार ट्रैफिक पुलिस तैनात करने के निर्देश भी दिए। जावलकर ने अधिशासी अधिकारी, मुनी की रेती को यात्रा मार्गों में आवश्यक साईनेज आदि के प्रबंध करने के साथ ही आयोजन में भाग लेने के पश्चात् रात में वापस लौटने वाले आगंतुकों की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग के आला अधिकारियों को सड़क मार्ग पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

सचिव पर्यटन जावलकर ने उक्त आयोजन के लिए चिन्ह्ति स्थान का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। जिसके क्रम में उन्होंने हरिद्वार विकास प्राधिकरण को आयोजन स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधियों को सड़कों की मरम्मत आदि के कार्य 30 सितंबर से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
ज्ञातव्य है कि आगामी अक्टूबर माह में राज्य में इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्राप्त होने के पश्चात पर्यटन की दृष्टि से यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है।

पर्यटन राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों के क्रम में आज सचिव पर्यटन द्वारा यह बैठक की गई। बैठक में आयोजन के नोडल अधिकारी के.के.मिश्रा, जिलाधिकारी टिहरी, एसडीएम नरेंद्र नगर, एसडीएम ऋषिकेश, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

Nitin Gupta

बीजेपी एमलसी ने दिया राज्यपाल पर विवादित बयान, तेजस्वी ने शेयर किया वीडियो

Ankit Tripathi

हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट में पेशी, बढ़ी 3 दिन की रिमांड

Pradeep sharma