featured Breaking News देश राज्य

हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट में पेशी, बढ़ी 3 दिन की रिमांड

honeypreet 2 2 हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट में पेशी, बढ़ी 3 दिन की रिमांड

हनीप्रीत को पकड़ने के बाद उसे पुलिस ने रिमांड पर लिया था लेकिन मंगलवार को उसकी रिमांड खत्म हो गई है। पुलिस ने अब उसे कोर्ट में पेश किया है। पंचकूला कोर्ट में हनीप्रीत को भारी सुरक्षा के बीच पेश किया गया। पुलिस ने पहले ही हनीप्रीत पर आरोप लगाया था कि वह पुलिस की जांच में सपोर्ट नहीं कर रही है। पुलिस लगातार हनीप्रीत से पूछताछ में जुटी हुई है। इसके साथ ही कोर्ट द्वारा हनीप्रीत की नीजि सचिव राकेश अरोड़ा को भी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

honeypreet 2 2 हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट में पेशी, बढ़ी 3 दिन की रिमांड
honeypreet 3 days more remand

कोर्ट में पेशी के बाद उसकी तीन दिन की रिमांड को और बढ़ा दिया गया है। हालांकि इससे पहले खबर थी कि कोर्ट में पेशी से पहले उसकी तबीयत खराब हो गई है और सोमवार शाम को उसे बुखार की भी शिकायत थी। पुलिस ने हनीप्रीत को डॉक्टर से भी दिखाया था। जिसके बाद सोमवार रात को महिला डॉक्टर ने उसका चेकअप किया था। जांच में पाया गया कि उसका ब्लड प्रेशक काफी बढ़ गया था और उसे बुखार भी था। जिसके बाद मंगलवार की हनीप्रीत की कोर्ट में पेशी की गई है।

आपको बता दें कि 38 दिनों तक गायब होने के बाद अब हनीप्रीत को पकड़ तो लिया है लेकिन पुलिस की जांच में वह सपोर्ट नहीं कर रही है। हनीप्रीत से लगातार पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। लेकिन पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग रहा है। पंचकूला हिंसा में हनीप्रीत की हिस्सेदारी की जांच की जा रही है लेकिन वह बार बार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। मीडिया के सामने आने के बाद हनीप्रीत ने राम रहीम के साथ अपने रिश्तों पर लगी सभी अटकलों को खारिज किया था जिसमें कहा गया था राम रहीम और हनीप्रीत के बीच अवैध संबंध हैं।

Related posts

वायुसेना ने मुन्स्यारी के समीप फायरिंग रेंज के लिए अनुमति का अनुरोध किया

Rani Naqvi

कई जगहों पर कोहरे की चादर ने ढका साल के अंतिम सूर्य ग्रहण का नजारा, लोग हुए निराश

Rani Naqvi

महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के मामले में पुलिस ने किया पूजा शकुन पांडेय को गिरफ्तार

Rani Naqvi