राजस्थान

सालासर बालाजी मंदिर का 267वां स्थापना दिवस, बदला जाएगा महाराज का चोला

E7XGDPcVoAQYbCJ सालासर बालाजी मंदिर का 267वां स्थापना दिवस, बदला जाएगा महाराज का चोला

बीकानेर संभाग के चूरू जिले के जगविख्यात सिद्धपीठ सालासर मंदिर का आज यानि सोमवार को 267वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।

1811 में सावन शुक्ला नवमी को संत शिरोमणि मोहनदास महाराज ने सालासर मंदिर की स्थापना की थी। इसके बाद से हर साल इसी दिन को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

E7XGDPcVoAQYbCJ सालासर बालाजी मंदिर का 267वां स्थापना दिवस, बदला जाएगा महाराज का चोला
बदला जाएगा चोला

स्थापना दिवस पर विशेष आरती करने के बाद बालाजी महाराज का चोला बदला जाएगा। मंदिर के गृभ गृह में स्थित राम दरबार, कृष्ण दरबार, गणेश जी महाराज, अंजनी माता व संत शिरोमणि मोहनदास की पोशाक भी बदली जाएगी। ये पोशाक जयपुर से मंगवाई गयी है। आरती के बाद खीर-चूरमे का भोग लगाया जाएगा। स्थापना दिवस पर मंदिर परिसर में भजन होंगे। स्थापना दिवस पर सुबह 10ः 30 बजे बालाजी महाराज की महाआरती होगी।

Related posts

विधानसभा की सुरक्षा में लगी सेंध, बसपा विधायक पिस्टल लेकर पहुंचे

Vijay Shrer

राजस्थानःपुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में छात्रों से शर्ट और छात्राओं बाली झुमके उतरवाए

mahesh yadav

राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप, एक दिन में सामने आए 83 नए मामले

Shubham Gupta