featured राजस्थान

राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप, एक दिन में सामने आए 83 नए मामले

कोरोना राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप, एक दिन में सामने आए 83 नए मामले

राजस्थान राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार सुबह 9 बजे तक राज्य में कोरोना वायरस के 83 नए मामले सामने आए हैं

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार सुबह 9 बजे तक राज्य में कोरोना वायरस के 83 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार हो गया है। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6098 हो गई है। जिसमें से 2527 एक्टिव केस हैं और 150 लोगों की मौत हो गई है।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को राज्य में 170 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1642 संक्रमित हैं, इसमें 2 इटली के नागरिक शामिल हैं। वहीं जोधपुर में 1157 मामले हैं, इसमें ईरान से आए 47 लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा उदयपुर में 417, कोटा में 331, अजमेर में 259, डूंगरपुर में 211, पाली में 209, चित्तौड़गढ़ में 160, टोंक में 154, नागौर में 196, भरतपुर में 129, जालौर में 97, भीलवाड़ा में 82, जैसलमेर में 73 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 72, बीकानेर में 65, झुंझुनूं में 60, झालावाड़ में 50 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 39, धौलपुर में 28, अलवर में 36, चूरू में 49, राजसमंद में 53, सिरोही में 65, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 52, सवाई माधोपुर में 17, बाड़मेर में 50, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।

https://www.bharatkhabar.com/amidst-the-corona-crisis-the-milk-producers-of-rajasthan-state-got-this-big-relief/

वहीं बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 7 लोग पॉजिटिव मिले। देश में कोरोना वायरस के लगभग पांच हजार मामले सामने आए जिनमें से अधिकतर लोग वे हैं जो विदेश या दूसरे राज्यों से लौटे हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 112359 पहुंच गया है। इसमें 63624 एक्टिव केस हैं और 3435 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

तलवार दंपत्ति की मुश्किले बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट में हेमराज की पत्नी की याचिका स्वीकार

lucknow bureua

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में निकाली टीचर के 1.70 लाख पद पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Rahul

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टरों की निगरानी में घर पर ही होगा इलाज

Saurabh