featured धर्म

Aaj Ka Panchang: 26 मई 2022 का पंचांग, जानिए आज का राहुकाल और शुभ मुहूर्त

Aaj ka Panchang

Aaj Ka Panchang: आज 26 मई 2022 गुरुवार का दिन है। ज्येष्ठा मास की कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि 05:14 AM तक उसके बाद द्वादशी तिथि है। सूर्य वृष राशि पर योग-आयुष्मान 10.15 PM तक इसके बाद सौभाग्य , करण- बालव, कौलव व तैतिल ज्येष्ठ मास है, आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है। आइए जानें आज का पंचांग….

आज 26 मई का पंचांग

  • हिन्दू मास एवं वर्ष-
  • शक सम्वत- 1944 शुभकृत्
  • विक्रम सम्वत- 2079

आज की तिथि

  • तिथि-एकादशी 10:54 PM तक उसके बाद द्वादशी
  • नक्षत्र- रेवती – 12:39 AM तक उसके बाद अश्विनी
  • करण- बालव, कौलव व तैतिल
  • पक्ष- कृष्ण पक्ष
  • योग- आयुष्मान व सौभाग्य
  • वार- गुरुवार

सूर्योदय- सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय- 5:14 AM
  • सूर्यास्त-6:53 PM

चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

  • चन्द्रोदय-03:11 AM
  • चन्द्रास्त-03:16 PM
  • राहुकाल- दोपहर 12 बजे से 01:30 बजे तक।

Related posts

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया ऋषिकेश एम्स पहुँचकर प्रधानमंत्री के दौरे औचक निरीक्षण

Rani Naqvi

सरकार बनी तो बिजनेस शुरू करने के लिए 3 साल तक परमीशन की जरूरत नहीं: कांग्रेस

bharatkhabar

कोरोना की दवाई बनकर हुई तैयार , नाक में लगेगा इंजेक्शन..

Rozy Ali