featured उत्तराखंड

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया ऋषिकेश एम्स पहुँचकर प्रधानमंत्री के दौरे औचक निरीक्षण

cm dhami in rishikesh सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया ऋषिकेश एम्स पहुँचकर प्रधानमंत्री के दौरे औचक निरीक्षण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश एम्स पहुँचकर प्रधानमंत्री के दौरे सम्बंधी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए एम्स प्रशासन और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरा कर लिया जाए। प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्था भलि भाँति चेक कर ली जाएँ और कोविड प्रोटकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए।

IMG 20211006 WA0014 सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया ऋषिकेश एम्स पहुँचकर प्रधानमंत्री के दौरे औचक निरीक्षण

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव सूचना पंकज पांडेय, आईजी इंटेलीजेंस संजय गुंज्याल, प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी समेत जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देवभूमि से उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न ऑक्सीजन प्लांट्स का शुभारम्भ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है।

IMG 20211006 WA0064 सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया ऋषिकेश एम्स पहुँचकर प्रधानमंत्री के दौरे औचक निरीक्षण

इसी का परिणाम है कि उत्तराखंड को ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल लाइन, उडान योजना से एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने समेत केदारनाथ पुनर्निर्माण की सौग़ात दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी देव भूमि आते हैं तो हम सब को जनसेवा के कार्य करने की नई ऊर्जा मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह दौरा उत्तराखंड के विकास की लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा।

Related posts

16 जून को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल

piyush shukla

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पीएम मोदी की पहली बैठक, इन बातों पर होगी चर्चा

pratiyush chaubey

Terror Funding: एनआईए ने कसा शिकंजा मसरत, शब्बीर शाह, आसिया को मिली 10 दिन की हिरासत

bharatkhabar