धर्म

जानें गणेश जी का कौन सा स्वरूप करता है आपकी मनोकामनायें पूरी

ganesh ji जानें गणेश जी का कौन सा स्वरूप करता है आपकी मनोकामनायें पूरी

वैसे तो भगवान गणेश का हर रुप की पूजा करने से जीवन के दुखों का नाश होता है, लेकिन आज हम बताने जा रहे हैं भगवान गणेश के कुछ स्वरुपों के बारे में जिनकी पूजा से जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहती हैं।

ganesh-utsav-festival

स्फटिक गणेश जी:
स्फटिक से बनाई गयी गणेश जी की इस मूर्ति का महत्व कई गुना अधिक बढ़ जाता है। स्फटिक के गणेश जी की पूजा करने से धन की कमी दूर होती है। और कारोबार में बरकत होती।

गणेश शंख:

गणेश जी कृपा पाने के लिए इस शंख को घर में खास तौर पर रखा जाता है।  गणेश शंख को घर या ऑफिस में रखने से गणपति की कृपा बरसती है। जीवन से हर संकट दूर होता है।

गणेश यंत्र:
गणेश जी की कृपा पाने  के लिए यंत्र को शुभ माना जाता है। गणेश यंत्र को घर में या ऑफिस में फैक्ट्री, दुकान में  रोजाना पूजा करने से जीवन की मुश्किलें आसान होती हैं।

गणेश यंत्र:
गणेश जी की कृपा पाने  के लिए यंत्र को शुभ माना जाता है। गणेश यंत्र को घर में या ऑफिस में फैक्ट्री, दुकान में  रोजाना पूजा करने से जीवन की मुश्किलें आसान होती हैं।

गणेश रुद्राक्ष:-गणेश रुद्राक्ष पढ़ने-लिखने वाले छात्रों की उन्नति के लिए शुभ माना गया है। ।

श्वेतार्क गणेश जी:श्वेतार्क गणेश जी को विधि-विधान से घर में विराजित करने और उनकी  पूजा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। श्वेतार्क गणेश जी की पूजा करने वालों की सभी मनोकामनायें  पूरी होती हैं।

Related posts

अब राम नगरी में श्रद्धालुओं को भेंट में मिलेगा बूंदी का लड्डू

sushil kumar

आज का पंचांगः मंगलवार को करें हनुमान जी की पूजा, जानें शुभ मुहुर्त

Rahul

9 मार्च 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul