featured धर्म यूपी

अब राम नगरी में श्रद्धालुओं को भेंट में मिलेगा बूंदी का लड्डू

अब राम नगरी में श्रद्धालुओं को भेंट में मिलेगा बूंदी का लड्डू

अयोध्या: श्रीरामजन्मभूमि पर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए जहां श्रद्धालू दिल खोलकर चंदा दे रहे हैं तो वहीं भक्‍तों के लिए भी खुशखबरी है। अब रामलला के श्रद्धालुओं को दर्शनमार्ग पर ही बूंदी का लड्डू भेंट किया जाएगा। प्रसादरूपी यह लड्डू उत्साह के रंग का प्रतीक है। यह लड्डू निरंतर पांच वर्ष तक श्रद्धालुओं को भेंट में दिया जाएगा।

श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव ने की शुरुआत
रामनगरी में भक्‍तों को लड्डू भेंट करने का जिम्मा हैदराबाद की स्वयंसेवी संस्था ब्लेड रनर पवन कुमार फाउंडेशन ने उठाया है। जानकारी के अनुसार, लड्डू का वितरण स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीनिवास राव शर्मा के संयोजन में किया जाएगा। गुरुवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए श्रद्धालुओं को एक-एक लड्डू भेंट किया।

अरविंद आश्रम की क्रासिंग पर होगा लड्डू वितरण
पहले दिन भगवान श्रीराम के करीब 2500 भक्तों को लड्डू भेंट किया गया। प्रसादरूपी इस लड्डू का प्रतिदिन वितरण रामलला के दर्शन के निकासी मार्ग पर स्थित अरविंद आश्रम की क्रासिंग पर किया जाएगा। पहले चरण के लिए फाउंडेशन ने 3000 लड्डू निर्मित कराए थे। रामभक्‍तों के लिए यह लड्डू अयोध्या में ही अशोक सिंघल नगर में बनाए जाएंगे।

मंदिर निर्माण के लिए इकट्ठा हुआ 1000 करोड़ का चंदा
वहीं, भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए अब तक करीब 1000 करोड़ रुपए का चंदा इकट्ठा हो चुका है, जिस पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने खुशी जताई है। आम जनता से मंदिर निर्माण में मदद लेने के लिए ट्रस्ट की ओर से 1 लाख 50 हजार टोलियां लगी हुई हैं। साथ ही चंदा इकट्ठा करने में पूरी तरह से निष्पक्षता भी बरती जा रही है, जिससे आम जनता का पैसा किसी गलत हाथों में ना चला जाए।

Related posts

अन्नराज नावाडीह घाटी में गिरी बस, पांच की मौत, चालीस यात्री घायल

bharatkhabar

लखनऊ से बसपा की मेयर प्रत्याशी का वादा, शहर में महिलाओं के लिए बनेंगे ”पिंक टॉयलेट”

Breaking News

स्वतंत्रता दिवस: पीएम ने भाषण में किया MSP का जिक्र, कहा किसानो की मांग को पूरा किया हमने

mahesh yadav