featured धर्म

श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए भक्तों को करना होगा और इंतज़ार..

devi 1 श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए भक्तों को करना होगा और इंतज़ार..

जम्मू से रवि कुमार की रिपोर्ट

जम्मू, जून 15: श्री माता वैष्णो देवी के भक्तों को उनके दर्शन करने के लिए अभी और इंतज़ार करना पड़ सकता है. लॉकडाउन-05 के चलते जहाँ केंद्र सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थलों के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोलने के आदेश दे दिए हैं वहीँ जम्मू-कश्मीर के सबसे प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक श्री माता वैष्णो देवी के मंदिर को फिलहाल यात्रियों के लिए खोले जाने पर प्रशासन और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) की तरफ से अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

veshno 1 श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए भक्तों को करना होगा और इंतज़ार..

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते जम्मू कश्मीर सरकार ने अभी तक धार्मिक स्थलों को बंद रखने का फैसला किया है और जब तक प्रशासन की तरफ से इस बारे में कोई आदेश नहीं आ जाता तब तक यात्रा फिलहाल स्थगित ही रहेगी.

भारत खबर से बात करते हुए श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रमेश कुमार ने बताया की प्रशासन द्वारा जम्मू कश्मीर में अभी तक धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की छूट नहीं दी गयी है और जब तक सरकार ऐसा कोई फैसला नहीं ले लेती तब तक श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा भी बंद ही रहेगी.कोरोना खतरे के चलते जम्मू-कश्मीर सरकार ने फिलहाल धार्मिक स्थलों को खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया है

ramesh kumar ias jk श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए भक्तों को करना होगा और इंतज़ार..

प्रशासन की तरफ से आने वाले समय में कभी भी यात्रा शुरू करने की अनुमती मिलने और यात्रा शुरू करवाने के लिए बोर्ड की तैयारी पर बोलते हुए श्री रमेश कुमार ने कहा की इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा और मगर ऐसी स्थिति में पहले बोर्ड की बैठक होगी और मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखकर ही यात्रा को कब और कैसे शुरू किया जाए इस बात पर फैसला लिया जायेगा.

बता दें की श्री माता वैष्णो देवी यात्रा को कोरोना वायरस महामारी के चलते 18 मार्च को बंद कर दिया गया था जो अभी तक स्थगित है.

 

हालांकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थी की शायद 8 जून को श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के द्वार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा मगर जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा हाल ही में लॉकडाउन-05 में दी गयी रियायतों में धार्मिल स्थलों को शामिल नहीं किया गया है जिस से यह साफ़ हो गया है की जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के बीच स्थित विश्व प्रसिद्ध वैष्णो देवी तीर्थयात्रा को खुलने में अभी और वक्त लगेगा.

कहा जा रहा है की कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिलहाल यात्रा को दोबारा शुरू न करने का फैसला लिया गया है. हालांकि इतना तो साफ़ है की यात्रा चाहे जब भी शुरू हो पर कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड को यात्रा सुरक्षित तरीके से करवाने के लिए काफी तैयारी करनी पड़ेगी. बताया जा रहा है कि यात्रा फिर से शुरू करने के लिए श्राइन बोर्ड की तरफ से ज़रूरी तैयारियां की जा रहीं हैं. यात्रा के लिए दोनों मार्गों, कटरा और भवन में यात्रा पर्ची काउंटर के बाहर, कटरा और सांझी छत में हेलिपैड पर निशान चिन्हित किए जा रहे हैं ताकि यात्रा के दौरान सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इसके अलावा गर्भगृह के गेट नंबर 1, 2 और 3 पर भी सर्किल चिह्नित किया गया है.

श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर विचार कर रहा है तथा श्रद्धालुओं पर समयबद्ध तरीके से नजर रखने के लिए जीपीएस आधारित व्यवस्था पर भी गौर किया जा रहा है। दरवाजों में फिट थर्मल स्कैनर लगाए जा रहे हैं तथा यात्रियों के ठहरने के लिए डॉरमेट्री में बिस्तरों की संख्या भी अस्थाई रूप से घटाई जा रही है. मौजूदा हालत को मद्देनज़र रखते हुए श्राइन बोर्ड प्रतिदिन यात्रियों की संख्या 2000 तक सिमित भी कर सकता है.

https://www.bharatkhabar.com/lockdown-gives-opportunity-to-improve-health-facilities-icmr/

मार्च 18 को यात्रा के निलंबन के आदेश के बाद से ही कटरा शहर, दोनों यात्रा मार्गों और भवन में बेरौनकी छाई हुई है और श्राइन बोर्ड तीर्थयात्रियों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. जम्मू कश्मीर में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों के कारण और यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से हालांकि यात्रा न खुलने का फैसला बिलकुल सही है पर वहीँ माता के भक्तों को इस बात की आस भी ज़रूर होगी कि सबकुछ जल्द ठीक हो और वो माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जल्द जम्मू-कश्मीर आ सकें.

 

Related posts

इंटरनेशन दिव्यांग टैलेंट हंट शो के प्रथम चरण का परिणाम घोषित, फेसबुक लाइव के माध्यम से हुआ जारी

Trinath Mishra

दिल्‍ली में भू-माफियाओं से खाली कराई जमीन पर सीएम योगी ने कराई बाउंड्री

Shailendra Singh

आज ही पेश होगा बजट लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने लिया फैसला

piyush shukla