featured देश

महाराष्ट्र में तंज बाजी के बीच शुक्रवार को सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस

devendra fadnavis 1 महाराष्ट्र में तंज बाजी के बीच शुक्रवार को सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस

नई दिल्ली। देवेंद्र फडणवीस गुरुवार या शुक्रवार को अपने दूसरे कार्यकाल के रूप में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बीजेपी को उम्‍मीद है कि शिवसेना आधे-आधे मंत्रीपद और बारी-बारी से दोनों दलों के मुख्‍यमंत्री बनाने की अपनी जिद छोड़ देगी। बीजेपी सूत्रों ने उम्‍मीद जताई है कि अंतत: शिवसेना सरकार में शामिल हो ही जाएगी, हालांकि फिलहाल दोनों के बीच चलने वाली जुबानी जंग के थमने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता फिलहाल भावनाओं के शांत होने तक इंतजार करने के पक्ष में दिख रहे हैं, उन्‍हें भरोसा है कि सीटों की संख्‍या के आधार पर ही सत्‍ता की साझेदारी पर समझौता हो जाएगा। एक बीजेपी नेता ने बताया, ‘फडणवीस 31 अक्‍टूबर या 1 नवंबर को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, हमें उम्‍मीद है शिवसेना सरकार में शामिल हो जाएगी।

बता दें कि मंगलवार को फडणवीस ने कहा था, ‘मैं भरोसा दिलाता हूं कि बीजेपी की अगुआई वाली सरकार ही बनेगी। मैं और पांच साल के लिए मुख्यमंत्री रहूंगा।’ फडणवीस ने इससे इनकार किया था दोनों दलों के बीच 50-50 जैसे किसी फॉर्म्युले पर कभी सहमति बनी थी। उद्धव ठाकरे का दावा है कि इस साल लोकसभा चुनाव से पहले 50-50 फॉर्म्युले के तहत दोनों दलों से ढाई-ढाई साल तक सीएम को लेकर खुद उनके, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और फडणवीस के बीच ‘सहमति’ बनी थी। ढाई-ढाई साल तक दोनों दलों के मुख्यमंत्री के फॉर्म्युले को सीएम फडणवीस के खारिज करने के बाद शिवसेना ने सरकार गठन को लेकर दोनों दलों के बीच मंगलवार दोपहर 4 बजे होने वाली बैठक को रद्द कर दिया था।

वहीं इस बीच बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष अविनाश राय खन्‍ना को बुधवार को होने वाली महाराष्‍ट्र विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्‍त किया है। इसमें फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना जाना है। यह भी कहा जा रहा है कि वह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सामने सरकार बनाने का प्रस्‍ताव रख सकते हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि शिवसेना को यह भी पता है कि बीजेपी उनकी आधे-आधे मंत्रीपद और बारी-बारी से दोनों दलों के मुख्‍यमंत्री बनाने की शर्त पर राजी नहीं होगी।

Related posts

उत्तराखंड के शराबियों के लिए खुशखबरी,  लॉकडाउन पार्ट-3 में शराब की निर्धरित दर का  एलान

Shubham Gupta

बटला हाउस एनकाउंटर, कोर्ट का आया फ़ैसला, फ़ैसले पर रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Aman Sharma

इजरायली दूतावास धमाके का ईरानी कनेक्शन!, चिठ्ठी में लिखा… ‘ये तो बस अभी ट्रेलर है’

Aman Sharma